बंगाल में सोशल मीडिया पर 12वीं की परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल

इनविजिलेटर, एक्जामिनरों व अन्य अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. काउंसिल के सूत्रों ने बताया कि परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को सावधान व सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

By Prabhat Khabar | March 20, 2023 11:29 AM

Higher secondary examination: उच्च माध्यमिक की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई है और 27 मार्च तक चलेंगी. शनिवार को सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद काउंसिल के अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा था कि कुछ शरारती तत्व परीक्षा पेपर खत्म होने के बाद इसको सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, इसको लीक नहीं कहा जा सकता है.

सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. कॉनफीडेंशियल रूम से लेकर परीक्षा हॉल तक प्रश्नपत्र सील्ड रहते हैं और तय समय पर वैन्यु सपरवाइजर, सेंटर इनचार्ज व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रश्नपत्रों का पैकेट खोला जाता है.

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए परीक्षा केंद्र के गेट पर ही मेटल डिटेक्टर से छात्रों की जांच की जाती है. फिर भी काउंसिल ने परीक्षा से जुड़े सुपर वाइजर, सेंटर इंचार्ज, इनविजिलेटर, एक्जामिनरों व अन्य अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. काउंसिल के सूत्रों ने बताया कि परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को सावधान व सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल: एक ही कमरे में पति, पत्नी व दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

वहीं परीक्षा में सेंटर इंचार्ज की ड्यूटी निभा रहे कुछ हेडमास्टरों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था है कि नकल करने या पेपर आउट करने की कोई संभावना नहीं है. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल ले जाने की अनुमति इनविजिलेटरों को भी नहीं है. परीक्षा केंद्र के मेन गेट पर छात्राओं की भी चेकिंग महिला पुलिस द्वारा की जा रही है.

Also Read: सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में हुआ पैसे का खेल : ममता बनर्जी

संवेदनशील केंद्रों पर आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस) का उपयोग किया गया है, जिससे मोबाइल या अन्य उपकरण को पकड़ा जा सकता है. परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला में इडी ने शांतनु के करीबी प्रमोटर पर कसा शिकंजा

Next Article

Exit mobile version