आसनसोल से पेशेवर अपराधी गिरफ्तार

विभिन्न ट्रेनों में आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी पूर्व की कई अपराधिक घटनाओं में स्वीकार की अपनी संलिप्तता आसनसोल : आसनसोल आरपीएफ, जीआरपी और यात्री सुरक्षा टीम ने सोमवार की रात आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात के कालका इंड के निकट जांच अभियान में बर्दवान थाना के लक्ष्मीपुर मठ निवासी तारकनाथ साव, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2019 1:50 AM

विभिन्न ट्रेनों में आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी

पूर्व की कई अपराधिक घटनाओं में स्वीकार की अपनी संलिप्तता
आसनसोल : आसनसोल आरपीएफ, जीआरपी और यात्री सुरक्षा टीम ने सोमवार की रात आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात के कालका इंड के निकट जांच अभियान में बर्दवान थाना के लक्ष्मीपुर मठ निवासी तारकनाथ साव, बंडेल निवासी तुषार बनर्जी, चकदह (नदिया) निवासी गौतम पाल को गिरफ्तार किया.
उनके आठ सहयोगी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. उनके पास से घातक हथियार बरामद हुए. उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापामारी दल का नेतृत्व डीआइपीएस आसनसोल आर मंडल कर रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रात को आसनसोल से खुलनेवाली ट्रेनों में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे बर्दवान आसनसोल, आसनसोल धनबाद, आसनसोल गया, आसनसोल से मधुपुर जसीडीह और झाझा रूट पर कई अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैँ.

Next Article

Exit mobile version