डेटोनेटर व विस्फोटक के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

एसएसबी जवानों ने दबोचा आरोपी को खोरीबारी पुलिस के हवाले किया खोरीबारी : एसएसबी की 41-बी बटालियन के अंतर्गत पानीटंकी की बॉर्डर इंट्रोगेशन की टीम ने जांच के दौरान रविवार सुबह करीब 11.30 बजे एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर िलया. उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर व विस्फोटक मिले है. गिरफ्तार आरोपी को खोरीबारी थाना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 3, 2019 1:38 AM
  • एसएसबी जवानों ने दबोचा
  • आरोपी को खोरीबारी पुलिस के हवाले किया
खोरीबारी : एसएसबी की 41-बी बटालियन के अंतर्गत पानीटंकी की बॉर्डर इंट्रोगेशन की टीम ने जांच के दौरान रविवार सुबह करीब 11.30 बजे एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर िलया. उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर व विस्फोटक मिले है. गिरफ्तार आरोपी को खोरीबारी थाना के हवाले कर दिया गया है.
41-बी बटालियन के कमांडेंट राजीव राणा ने बताया कि पानीटंकी चेकपोस्ट की बीआइटी टीम ने जांच के दौरान एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया. उसके पास से 40 पेकेट नेवेल 90 एक्सप्लोसिव, 100 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद हुए. साथ ही उसके पास से पहचानपत्र , मोबाइल सेट आदि भी मिले हैं.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम श्रीप्रसाद राय (33) है . वह नेपाल के भोजपुर जानेवाला था. मेघालय के शिलांग से आ रहा था. गिरफ्तार व्यक्ति एवं जब्त सामानों को खोरीबरी पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में खोरीबारी थाना के एसआइ सुब्रत दत्त ने कहा कि एसएसबी द्वारा एक नेपाली नागरिक को सौंपा गया है, उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा .

Next Article

Exit mobile version