अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी में छापेमारी, सात गिरफ्तार

नारायणपुर के दोननगर जामतला में अवैध हथियार फैक्टरी मिली 60 अर्ध-निर्मित (9 मिमी) पिस्तौल, गोलियां, हथियार बनाने के सामान व जाली नोट जब्त कोलकाता : कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने विधाननगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी में छापा मारा. इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 6, 2019 1:53 AM

नारायणपुर के दोननगर जामतला में अवैध हथियार फैक्टरी मिली

60 अर्ध-निर्मित (9 मिमी) पिस्तौल, गोलियां, हथियार बनाने के सामान व जाली नोट जब्त
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने विधाननगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी में छापा मारा. इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 90 अर्ध-निर्मित पिस्तौल, चार कारतूस, पिस्तौल बनाने का सामान और 88 हजार जाली नोट जब्त किया गया है.
आरोपियों के नाम ऋषि कुमार (20), मोहम्मद सदाकत अंसारी (25), सुमन कुमार (25), मोहम्मद टारजन (25), शेख अली हुसैन उर्फ मुन्ना (40), मोहम्मद शमीम आलम (24), मोहम्मद सोनू (20) बताये गये हैं. शेख अली हुसैन नारायणपुर का निवासी है जबकि ऋषि कुमार बिहार के बांका जिले का रहने वाला है. अन्य आरोपी बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं. इस बात की पुष्टि कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने की है.
कोलकाता एसटीएफ ने गुरुवार को राजरहाट इलाके से चार लोगों को 30 अर्धनिर्मित (9 मिमी) पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद नारायणपुर थाना अंतर्गत दोननगर जामतला इलाका स्थित अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापा मारा गया. वहां से और 60 अर्ध-निर्मित (9 मिमी) पिस्तौल, गोलियां, हथियार बनाने के सामान व जाली नोट जब्त किये गये. आरोपियों से पूछताछ द्वारा उनके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version