कोलकाता : महिलाओं का पता पोर्न साइट में डालने की मिली सजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलकाता : जादवपुर में एक महिला के घर का पता पोर्न साइट में डालने के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ाबाजार के रहनेवाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे आरोपी का नाम गौरव कुमार वर्मा है. वह बड़ाबाजार इलाके के हरिराम गोयनका स्ट्रीट का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 6:42 AM
कोलकाता : जादवपुर में एक महिला के घर का पता पोर्न साइट में डालने के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ाबाजार के रहनेवाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे आरोपी का नाम गौरव कुमार वर्मा है. वह बड़ाबाजार इलाके के हरिराम गोयनका स्ट्रीट का रहनेवाला है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जादवपुर इलाके में एक महिला ने लालबाजार के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उसने बताया था कि उसके घर का पता व घर में रहनेवाली महिलाओं के फोन नंबर को किसी ने पॉर्न साइट में अपलोड कर दिया है. जिससे वह काफी परेशान हैं. आये दिन घर में अनजान लोग आ रहे हैं और आपत्तिजनक बातें कहकर उन्हें परेशान कर रहे हैं.
छुटकारा पाने का सारा तरीका अपनाने के बावजूद घर की महिलाओं का फोन नंबर व घर का रंग पॉर्न साइट में लगातार अपलोड कर दिया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बड़ाबाजार के सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट के निवासी गौरव कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गौरव ने बताया कि पीड़ित महिला के पास में उसकी दोस्त नाजिया रहमान रहती है.
नाजिया का पीड़ित महिला के साथ कुछ महीने पहले झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े का बदला लेने के लिए नाजिया ने उसे कहा और उसने नाजिया के कहने पर पीड़ित महिला के परिवार में सभी महिलाओं का फोन नंबर व घर का पता पाॅर्न साइट में अपलोड कर दिया था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला से भी पूछताछ की जा रही है.