छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, 24 घंटे तक कैद कर अत्याचार के बाद घर के सामने फेंका, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्यों की तलाश जारी

मालदा : छठी कक्षा की एक आदिवासी नाबालिग छात्रा को स्थानीय दो युवकों ने बहला फुसलाकर घर से दूर ले जाकर दुष्कर्म किया. आरोप है कि छात्रा को बदमाशों ने 24 घंटे तक कैद रखकर उसपर शारीरिक अत्याचार किया. घटना में गंभीर रूप से अस्वस्थ छात्रा को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 1:29 AM
मालदा : छठी कक्षा की एक आदिवासी नाबालिग छात्रा को स्थानीय दो युवकों ने बहला फुसलाकर घर से दूर ले जाकर दुष्कर्म किया. आरोप है कि छात्रा को बदमाशों ने 24 घंटे तक कैद रखकर उसपर शारीरिक अत्याचार किया. घटना में गंभीर रूप से अस्वस्थ छात्रा को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
मंगलवार रात इस घटना के बाद गाजोल थाना के देवतला ग्राम पंचायत के बानदिघी गांव में सनसनी फैल गयी. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बताया है कि नाबालिग के गुप्तांग में गहरे घाव हैं. शरीर के कई संवेदनशील स्थानों पर चोट के निशान हैं. घटना में पुलिस ने दिलीप सोरेन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की खोज चल रही है.
पीड़ित छात्रा की नानी कमली हांसदा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवायी है. उसने बताया कि सोमवार सुबह घर के पास सड़क किनारे उसकी 14 वर्षीय नतनी पानी लेने गयी थी. उस समय पास के कांदर गाव का दो युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गये. मामले पर पीड़िता की बहन की नजर पड़ी. उसने इसकी जानकारी घरवालों को दी.
पूरे दिन तक उनलोगों ने पीड़िता को खोजा. सोमवार रात गाजोल थाने में नानी ने नतनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी. मंगलवार शाम गंभीर रूप से जख्मी हालत में बदमाशों ने नावालिग छात्रा को घर के सामने फेंककर भाग गये. पीड़िता की मां ने बताया कि उसका पति वीशु सोरेन एक साल पहले उसे छोड़ चुका है. उसकी तीन बेटियां है.
पीड़िता बड़ी बेटी छठी कक्षा में पढ़ती है. 24 घंटे तक शारीरिक अत्याचार के बाद मंगलवार रात बदमाशों ने उसकी बेटी को घर के सामने फेंककर भाग गये. घटना को लेकर इलाके में सभा बुलायी गयी. लेकिन वहां कोई हल नहीं निकला. लेकिन इसी बीच बेटी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी. उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पीड़िता के परिवार वालों ने दोषियों की कड़ी सजा की मांग की है. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म की घटना में दिलीप सोरेन नामक एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. पूरे मामले की छानबीन गाजोल थाना पुलिस कर रही है.