साइबर ठगी में रिकवर 1.31 लाख रुपये पीड़ित को सौंपे

विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में रिकवर हुए 1.31 लाख रुपये पीड़ित को सौंपा.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 1:42 AM

संवाददाता, कोलकाता

विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में रिकवर हुए 1.31 लाख रुपये पीड़ित को सौंपा. कौशिक घोष नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था और कॉल करने वाले ने उन्हें प्रतिदिन 8580 रुपये कमाने का झांसा देकर टेलीग्राम समूह में शामिल होने को कहा और फिर धीरे-धीरे उनसे मोटी रकम रिटर्न के नाम पर विभिन्न अकाउंट में 1,94,950 रुपये स्थानांतरित करवाया. बाद में कुछ भी रिटर्न नहीं आने पर ठगी का एहसास कर व्यक्ति ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने उचित कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से 1,31,000 रुपये रिकवर किया. फिर व्यक्ति को थाने में बुलाकर रिकवर राशि चेक के जरिये सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version