उत्तराखंड में यूपी पुलिस के साथ हुई झड़प में एक महिला की मौत, जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंची

उत्तराखंड पुलिस को यूपी पुलिस की ओर से सूचना दी गई थी कि वे यहां इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची है. इसी दौरान यहां ग्रामीणों के साथ यूपी पुलिस की झड़प हुई.

By Piyush Pandey | October 13, 2022 9:38 AM

उत्तराखंड के काशीपुर में खनन माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान, पुलिस और ग्रामीणों के बीच फायरिंग होने की भी सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक भाजपा नेता की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई है, वहीं, फायरिंग में 5 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई है. यह घटना उधम सिंह नगर ज़िले के भरतपुर गांव का बताया जा रहा है.


गोली लगने से महिला की मौत

इस घटना को लेकर उधम सिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी का बयान सामने आया है. एसएसपी के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस को यूपी पुलिस की ओर से सूचना दी गई थी कि वे यहां इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची है. इसी दौरान यहां ग्रामीणों के साथ यूपी पुलिस की झड़प हुई. उन्होंने बताया कि इस दौरान एख महिला को गोली लगी थी जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, यूपी पुलिस के भी कई जवान घायल हुए हैं. उन्होंने बताया, पीड़ित के परिजनों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम

उधम सिंह नगर ज़िले के भरतपुर गांव में घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम के अधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्टे के आधार पर बता दें कि इस घटना में महिला की मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. यूपी पुलिस के 10 से 12 जवानों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया हैं. बता दें कि, यूपी पुलिस 50 हजार के इनामी खनन माफिया को गिरफ्तार करने भरतपुर पहुंची थी, जहां पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

खनन विभाग की टीम के साथ मारपीट

बताते चले कि, बीते दिनों‍ खानन माफियाओं द्वारा एसडीएम और खनन विभाग की टीम के साथ मारपीट की गई थी. इसके बाद अपराधी गोली चलाते हुए यूपी से उत्तराखंड की ओर भाग निकला था, जिनकी तलाश में पुलिस काशीपुर पहुंची थी. इस मामले में पुलिस ने 10 से अधिक खनन माफियाओं को जेल भेज चुकी है.

Next Article

Exit mobile version