Viral Video : पत्नी बोली- काटकर ड्रम में भरवा दूंगी, पति पहुंचा पुलिस के पास
Viral Video : उत्तर प्रदेश के गोंडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पत्नी अपने पति को पीटती नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि पति ने पति को काटवाकर ड्रम में भरने की धमकी दी है.
Viral Video : उत्तर प्रदेश के गोंडा में महिला ने मेरठ हत्याकांड की तरह पति को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस के पास दोनों पक्ष की शिकायत पहुंची. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसपर यूजर का रिएक्शन आ रहा है. पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि मूलरूप से झांसी के रहने वाले और वर्तमान में गोंडा में जल निगम में कार्यरत जेई धर्मेंद्र कुशवाहा की तहरीर मिलने की बात कही. तहरीर में उन्होंने अपनी पत्नी माया मौर्या और उसके प्रेमी नीरज मौर्या पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इसमें पति ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है.
धर्मेंद्र और माया का प्रेम विवाह हुआ था
धर्मेंद्र के मुताबिक 2016 में उसने बस्ती जिले की रहने वाली माया से प्रेम विवाह किया था. 2022 में उसने माया के नाम से जमीन खरीदकर मकान निर्माण का ठेका पत्नी के रिश्तेदार नीरज मौर्या को दे दिया. इस दौरान माया और नीरज के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. कोविड-19 महामारी के दौरान नीरज की पत्नी की मौत के बाद दोनों के रिश्ते और गहरे हो गए. धर्मेंद्र का दावा है कि सात जुलाई 2024 को उसने माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और कहा कि विरोध करने पर उससे मारपीट की गई. माया घर छोड़कर चली गई.
यह भी पढ़ें : Video: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद
माया ने कहा–काटकर ड्रम में भरवा दूंगी
बाद में 25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई. इसके बाद वह 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई. इस पर धर्मेंद्र ने एक सितंबर 2024 को तहरीर दी. पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र का कहना है कि इसी साल 29 मार्च को माया ने धर्मेंद्र की मां को जान से मारने की धमकी दी और विरोध करने पर उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर दोनों (मां-बेटे) से मारपीट की. पुलिस ने धर्मेंद्र की तहरीर के हवाले से बताया, ‘‘इस दौरान माया ने कहा कि ज्यादा बोलोगे तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी.’’
धर्मेंद्र परेशान कर रहा है: माया
इस बीच, धर्मेंद्र की पत्नी माया ने दावा किया कि उसका पति उस पर झूठे आरोप लगा रहा है. दरअसल धर्मेंद्र उसे परेशान कर रहा है और उसे चार बार गर्भपात के लिए मजबूर कर चुका है. माया ने थाने में दी अपनी शिकायत में कहा कि जुलाई 2024 में धर्मेंद्र ने उससे मारपीट की थी, जिसके बाद उसने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद धर्मेंद्र ने तलाक का वाद दायर कर दिया और उसे घर से निकाल दिया. कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने रविवार को बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ मामले अदालत में हैं. पुलिस ने हालिया घटना की जांच शुरू कर दी है.
