Viral News: सांप ने 41 बार डसा, लेकिन मौत को हर बार मात दे गई ये लड़की
Viral News:एक चौंकाने वाली घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि एक लड़की को सांप ने 41 बार डसा, लेकिन हर बार उसकी जान बच गई. लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास मानते हैं. यह कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है.
Viral News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को 41 बार सांप ने डसा है, लेकिन हर बार उसकी जान बच गई है. इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि डॉक्टरों और ग्रामीणों को भी हैरत में डाल दिया है.
बार-बार सांप के डसने की घटना
बाराबंकी के जवाहरपुर गांव की रहने वाली रहमतुल बानो को गुरुवार की शाम करीब 5 बजे सांप ने फिर से डस लिया. यह 41वीं बार था जब रहमतुल को सांप ने निशाना बनाया. परिजन फौरन उसे देवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में बेहोशी की हालत में है.
पीड़िता के भाई आजाद ने बताया कि यह घटना उनके परिवार की कड़वी हकीकत है. उन्होंने कहा, “मेरी बहन को पहले भी 40 बार सांप डस चुका है. हम उसे लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर तक ले गए, लेकिन हर बार वह बच गई.” यह घटना किसी कहानी से कम नहीं लगती, लेकिन परिवार इसे एक अलौकिक घटना मान रहा है.
डॉक्टर भी हैरान
देवा सीएचसी के अधीक्षक ने इस मामले पर संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंस में ऐसा होना बेहद दुर्लभ है कि एक ही व्यक्ति को बार-बार सांप काटे और वह बच जाए. उन्होंने बताया कि रहमतुल को कई बार उनके अस्पताल में लाया गया है और हर बार उसके परिजन सांप के काटने की बात बताते हैं. हालांकि, उनका कहना है कि 41 बार सांप के काटने का दावा अपने आप में शक पैदा करता है.
रहमतुल की स्थिति स्थिर
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, रहमतुल की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीण भी इस बात को लेकर अचंभे में हैं कि आखिर सांप सिर्फ इसी युवती को क्यों बार-बार निशाना बना रहा है. इस घटना ने न केवल क्षेत्र में डर का माहौल पैदा किया है, बल्कि कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए हैं.
यह घटना विज्ञान और आस्था के बीच की एक अजीबोगरीब स्थिति को दर्शाती है, जहां मेडिकल एक्सपर्ट्स इसे दुर्लभ और संदिग्ध मान रहे हैं, वहीं परिवार और ग्रामीण इसे एक रहस्यमय घटना के रूप में देख रहे हैं.
