सोनिया गांधी के बाद राहुल-अखिलेश का रोड शो भी वाराणसी में हुआ रद्द

वाराणसी : उत्तर प्रदेश चुनाव में एक साथ भाग्य आजमाने उतरे राहुल गांधी और अखिलेश यादव को प्रशासन ने साझा रोड शो करने की अनुमति नहीं दी है. जिसके कारण कल 11 फरवरी को यहां आयोजित रोड शो को रद्द करना पड़ा है. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रोड शो की अनुमति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 1:52 PM

वाराणसी : उत्तर प्रदेश चुनाव में एक साथ भाग्य आजमाने उतरे राहुल गांधी और अखिलेश यादव को प्रशासन ने साझा रोड शो करने की अनुमति नहीं दी है. जिसके कारण कल 11 फरवरी को यहां आयोजित रोड शो को रद्द करना पड़ा है. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रोड शो की अनुमति नहीं दी है. प्रशासन का कहना है कि संत रविदास जयंती के कारण यहां भीड़ बहुत होगी, जिसके कारण रोड शो करना संभव नहीं है.

गौरतलब है कि इससे पहले ‘27 साल यूपी बेहाल’ के नारे के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वाराणसी में तीन अगस्त को रोड शो का आयोजन किया था. लेकिन रोड शो को बीच में ही रोकना पड़ा था, क्योंकि सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गयी थी.

सोनिया ने यह रोड शो वाराणसी में इसलिए आयोजित करवाया था, ताकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके गढ़ में चुनौती दे सकें. वाराणसी लोकसभा सीट में कुल आठ विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से तीन पर भाजपा, दो-दो पर सपा-बसपा और एक पर कांग्रेस का कब्जा है.