यूपी : हाइकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

वाराणसी : हाइकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा है. युवक के पास से मारूति 800 कार, हाइकोर्ट का फर्जी कॉल लेटर, 13 फर्जी नियुक्ति पत्र, स्‍टंप, कंप्‍यूटर और स्‍कैनर बरामद किये गये हैं.... गिरफ्तार ठग की पहचान शमसुद्दीन उर्फ डब्बू उर्फ राकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 7:00 PM

वाराणसी : हाइकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा है. युवक के पास से मारूति 800 कार, हाइकोर्ट का फर्जी कॉल लेटर, 13 फर्जी नियुक्ति पत्र, स्‍टंप, कंप्‍यूटर और स्‍कैनर बरामद किये गये हैं.

गिरफ्तार ठग की पहचान शमसुद्दीन उर्फ डब्बू उर्फ राकेश के रूप में हुई है. राकेश सोनभद्र बभनी कस्बा का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच के एसपी ज्ञानेन्द्र नाथ ने बताया कि उनकी टीम को खबर मिली कि गिरफ्तार शख्‍स क्राइम ब्रांच का सिपाही बनकर लोगों को ठगता था. युवकों को वो हाइकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगता था.

खबर मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने अवलेशपुर रोहनिया में पाल फोटोस्टेट में छापेमारी की और ठग को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर वाराणसी, चन्दौली,मिर्जापुर,सोनभद्र जनपद में बेरोजगार युवक-युवतियों को ठगी का शिकार बना चुका है.
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो बेरोजगार युवक-युवतियों को पहले जीरो बैलेंस में खाता खुलवाता था फिर उन्हें फर्जी कॉल लेटर और नियुक्ति् पत्र देने के बाद रुपये बैंक में जमा करवाता था. इसके बाद रुपये लेकर फरार हो जाता था.