मायावती बोलीं – धर्म, जाति और भाषा के नाम पर हो रही साज़िशें देश के लिए ज़हर!

UP Politics News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी बैठक के दौरान कहा कि भाषा, धर्म और जाति के नाम पर हो रही साजिशें देश के लिए ज़हर साबित हो रही हैं. केंद्र सरकार को हिंसा पर संज्ञान लेकर जनता की जान-माल की सुरक्षा करनी चाहिए. उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी पर भी चिंता जताई.

By Abhishek Singh | July 13, 2025 5:32 PM

UP Politics News: मायावती ने देश में भाषा विवाद को लेकर हो रही हिंसा को घातक करार दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह संज्ञान लेकर लोगों की जान-माल की रक्षा करे. उन्होंने कहा कि धर्म, जाति, क्षेत्र और भाषा पर आधारित संकीर्ण राजनीति, देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम को कमजोर कर देती है.

दक्षिण राज्यों में संगठन विस्तार पर फोकस

लखनऊ में हुई पार्टी बैठक में मायावती ने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में संगठन की तैयारियों और जनाधार बढ़ाने की समीक्षा की. बीते 2 मार्च को हुई बैठक के निर्देशों पर पदाधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट भी ली गई.

बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय

उन्होंने देशभर में एक्सप्रेसवे और पुलों पर बढ़ रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई और सरकारों से अपील की कि जानमाल की सुरक्षा को प्राथमिकता दें. दुर्घटनाएं जनता के भरोसे को कमजोर करती हैं.

महंगाई-बेरोजगारी पर सरकारों को चेताया

मायावती ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जनता की सबसे बड़ी परेशानी है. सरकारों को शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन स्तर सुधारने पर गंभीरता से काम करना चाहिए ताकि आम जनता का जीवन आसान हो सके.