UP IAS Transfer: यूपी में तबादलों की बयार, 6 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

UP IAS Transfer: राज्य सरकार ने 6 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार की तरफ से यह कदम अधिकारियों के अनुभव और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के मकसद से उठाया है.

By Shashank Baranwal | May 4, 2025 8:06 PM

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक अमले बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी बीच रविवार को एक बड़ा प्रशासनिक तबादला हुआ है. राज्य सरकार ने 6 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार की तरफ से यह कदम अधिकारियों के अनुभव और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के मकसद से उठाया है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

योगी सरकार की तरफ से IAS अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह को वर्तमान पद के साथ सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. IAS दिनेश कुमार को विशेष सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा, IAS अधिकारी बृजराज सिंह यादव को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, लखनऊ नियुक्त किया गया है.

इन्हें यहां की मिली जिम्मेदारी

IAS विनोद कुमार को विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश, IAS प्रेम प्रकाश मीणा को नगर आयुक्त, अलीगढ़ और IAS कृति राज को मुख्य विकास अधिकारी, उन्नाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये है लिस्ट

Up ias transfer