रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, हमलावर बोले – “सनातन विरोध के चलते किया वार”

Swami Prasad Maurya: रायबरेली में स्वागत के दौरान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर दो युवकों ने हमला कर दिया. समर्थकों ने हमलावरों को पकड़कर पीटा, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया. मौर्य ने करणी सेना को जिम्मेदार ठहराया, जबकि हमलावर ने हमला करने की वजह सनातन विरोध बताया.

By Abhishek Singh | August 6, 2025 3:24 PM

Swami Prasad Maurya: बुधवार को रायबरेली के मोटल चौराहा पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दो अज्ञात युवक अचानक वहां पहुंचे और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मारपीट शुरू कर दी. हमले की सूचना फैलते ही अफरा-तफरी मच गई.

समर्थकों ने की जवाबी कार्रवाई, हमलावर पुलिस हिरासत में

हमले के तुरंत बाद मौर्य के समर्थकों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी अनहोनी से पहले दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

स्वामी प्रसाद ने दी तीखी प्रतिक्रिया

घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने करणी सेना को घेरते हुए कहा, “ये करणी सेना के नाम पर कीड़े-मकोड़े हैं. कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ये योगी सरकार में बढ़े हुए गुंडों और माफियाओं के हौंसलों का परिणाम है.”

हमलावर ने दी हमले की वजह

पुलिस हिरासत में मौजूद एक हमलावर ने दावा किया कि उसने मौर्य पर इसलिए हमला किया क्योंकि वे बार-बार सनातन धर्म का विरोध करते हैं. उसने कहा, “स्वामी प्रसाद लगातार सनातन धर्म को अपमानित कर रहे हैं, इसलिए हमने यह कदम उठाया.”

विवादों से रहा है पुराना नाता

स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. उनके बयानों पर कई बार हिंदू संगठनों ने नाराज़गी जताई है. रायबरेली दौरे के दौरान उन पर हुआ यह हमला, उनकी विवादित छवि से जोड़कर देखा जा रहा है.