‘रात 1 बजे रोती हुई आई सोनम, कहा- घर पर कॉल करना है…’ ढाबा पर काम करने वाले साहिल ने बताया, देखें वीडियो

Sonam Raghuvanshi: सोनम को सोमवार तड़के गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में 'काशी ढाबा' पर देखा गया, जहां उन्होंने रोते हुए ढाबे पर काम करने वाले युवक से फोन मांगा और अपने भाई को कॉल किया.

By Shashank Baranwal | June 9, 2025 11:56 AM

Sonam Raghuvanshi: मेघालय में पति की हत्या के बाद लापता हुई इंदौर की सोनम रघुवंशी आखिरकार पता चल गया है. सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिलीं, जिसके बाद उन्हें महर्षि विश्वामित्र ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल परिसर में स्थित महिला पुलिस चौकी के सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया.

ढाबा पर काम करने वाले साहिल ने ये बताया

सोनम को सोमवार तड़के गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में ‘काशी ढाबा’ पर देखा गया, जहां उन्होंने रोते हुए ढाबे पर काम करने वाले युवक से फोन मांगा और अपने भाई को कॉल किया. युवक साहिल यादव के मुताबिक, लगभग एक बजे की रात वह दुकान पर आई और रोते हुए बोली कि घर पर कॉल करना है. मैंने अपना मोबाइल दिया, उसने अपने परिवार से बात की. फिर मैंने उसे बैठने को कहा और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस उसे ले गई.

यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक की बेटी की गुंडागर्दी! फ्लैट में घुसकर मां-बेटी को जमकर पीटा, देखें वीडियो

सखी वन स्टॉप में सोनम को रखा गया

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने जानकारी दी कि सोनम ने इंदौर में रह रहे अपने परिजनों से फोन पर संपर्क कर अपनी स्थिति के बारे में बताया था. इसके बाद परिजनों ने इंदौर पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने गाजीपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी. सोनम को पहले सदर अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच कराई गई और फिर उसे महिला सिपाहियों की निगरानी में सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया. अमिताभ यश ने यह भी बताया कि इंदौर और मेघालय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया गया है और दोनों राज्यों की पुलिस टीमें गाजीपुर पहुंच रही हैं.

गाजीपुर पुलिस के सूत्रों के अनुसार, सोनम की बरामदगी की सूचना उसके परिजनों और मध्य प्रदेश पुलिस को दे दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि वे शीघ्र ही गाजीपुर पहुंचेंगे और आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे. हालांकि, इस पूरे मामले पर अब तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सोनम के मिलने के बाद अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या और सोनम के गाजीपुर तक पहुंचने की घटनाओं के पीछे की सच्चाई क्या सामने आती है.