Pratapgarh: फेरों से चंद घंटों पहले अपंग हुई दुल्हन, स्ट्रेचर पर लेटी रही आरती और दूल्हे अवधेश ने भरी मांग

Pratapgarh: कहते हैं सच्चा प्यार रंग, रूप, समय, परिस्थिति का मोहताज नहीं होता. आपने फिल्म में देखा होगा जब हीरोइन चोटिल हो जाती है तो हीरो उससे शादी अस्पताल जाकर कर लेता है. एक ऐसी ही वाक्या यूपी के प्रतापगढ़ में हुई हुई है.

By Shweta Pandey | February 24, 2023 3:03 PM

Pratapgarh: कहते हैं प्रेम किसी चीज का मोहताज नहीं होता है. सच्चा प्यार रंग, रूप, समय, परिस्थिति का मोहताज नहीं होता. आपने फिल्म में देखा होगा जब हीरोइन चोटिल हो जाती है तो हीरो उससे शादी अस्पताल जाकर कर लेता है. एक ऐसी ही वाक्या यूपी के प्रतापगढ़ में हुई हुई है. जहां कुंडा इलाके की रहने वाली आरती मौर्य की शादी भी अस्पताल में स्ट्रेचर पर लेकर हुई है. दरअसल आरती की शादी पास के ही गांव के अवधेश से तय हुई थी. आठ दिसंबर को बारात आनी थी, परिवार के लोग और दूसरे मेहमान शादी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी दोपहर में कुछ ऐसा हुआ कि आरती की जिंदगी ही बदल गई.

शादी वाले दिन क्या हुआ आरती के साथ

शादी वाले दिन दोपहर के समय एक छोटे बच्चे को बचाने के चक्कर में दुल्हन आरती का पैर फिसल गया और वह छत से सीधे नीचे गिर गई. इस दौरान आरती की रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट गई. कमर और पैर के साथ शरीर के दूसरे हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टरों ने बताया कि आरती अपंग हो गई है. यह सुनकर आरती के घरवालों का होश उड़ गया. आरती के घर वालों को लगा की अब दूल्हा अवधेश शादी तोड़ देगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

दूल्हे अवधेश को दिया गया छोटी बहन से शादी का ऑफर

आरती की हालत को देखते हुए परिवार वालों ने दूल्हे अवधेश को छोटी बहन से शादी करने का ऑफर दिया. लेकिन अवधेश ने ऐसा फैसला लिया की सभी हैरान रह गए. अवधेश ने आरती की छोटी बहन से शादी करने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह इस हालत में भी न सिर्फ आरती को पत्नी के रूप पर अपनाएगा, बल्कि शादी भी उसी दिन तय समय पर करेगा. अवधेश ने स्ट्रेचर पर लेटी आरती की मांग भरी. यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए.

ससुराल जाने के बजाय अस्पताल लाई गई आरती
Also Read: प्रतापगढ़ में हैवानियत की हदें पार, दवा लेने गई युवती के साथ हुआ गैंगरेप, अचेत अवस्था में मिली पीड़िता

अवधेश ने आरती की मांग भरी. शादी के बाद एक दुल्हन की तरह आरती की भी विदाई हुई, लेकिन ये विदाई आरती के ससुराल जाने के बजाय अस्पताल लाई गई. अगले दिन होने वाले ऑपरेशन के फॉर्म पर पति अवधेश ने दस्तखत किए. सोशल मीडिया पर यह कहानी तेजी से वायरल हो रही है.

Next Article

Exit mobile version