Plane Crash: अलीगढ़ में विमान क्रैश,एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया
Plain crash: यूपी के अलीगढ़ में धनीपुर हवाई पट्टी पर रविवार को एक ट्रेनी प्लेन उतरते वक्त क्रैश हो गया. घटना में प्लेन उड़ा रहा पायलट बाल-बाल बचा. बताया जा रहा है कि यह प्लेन उतारते वक्त एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया जिससे प्लेन क्षतिग्रस्त हो गया.
Plain crash: यूपी के अलीगढ़ में धनीपुर हवाई पट्टी पर रविवार को एक ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया. फिलहाल घटना के दौरान प्लेन उड़ाने वाला पायलट बच गया.बताया जा रहा है कि यह प्लेन सीधा एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया. हादसा उस वक्त घटित हुआ जब ट्रैनी पायलट ट्रेनिंग ले रहा था. एयरपोर्ट प्रशाशन ने इस हादसे के लिए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
विमान उतरते वक्त दीवार से जा टकराया विमान
प्लेन क्रैश होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सभी अधिकारियों ने हादसे का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि धनीपुर हवाई पट्टी पर पायनियर फ्लाइंग क्लब पायलटों को प्रशिक्षण देने का कार्य करता है.विमान के अंदर बैठे ट्रेनी पायलट की पहचान परव जैन के रूप में हुई है.वह घटना के दौरान सोलो प्रशिक्षण ले रहा था, विमान उतरते वक्त विमान एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया.जिससे विमान पलट गया. नागरिक उद्यान विभाग के एसएस अग्रवाल ने जानकारी दी कि प्रशिक्षु सोलो पायलट परव जैन फिलहाल सुरक्षित है.उनको कोई चोट नहीं आई है.अग्रवाल ने यह भी बताया कि विमान में किसी प्रकार की कोई आग नहीं लगी है.केवल हादसे में दीवार से टकरा जाने पर विमान क्षतिग्रस्त हुआ है.
