मुरादाबाद में प्रशासन की अनुमति के बिना राहुल गांधी ने किया ‘रोड शो’

मुरादाबाद :मुरादाबाद प्रशासन ने राहुल गांधी को यहां ‘रोड शो’ करने की अनुमति तो नहीं दी लेकिन बावजूद इसके राहुल गांधी ने वहां अपना ‘रोड शो’ किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन ने हमें ‘रोड शो’करने की इजाजत नहीं दी लेकिन हमने किया.वहीं जिले के सिटी एसपी ने कहा कि हम बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 11:46 AM

मुरादाबाद :मुरादाबाद प्रशासन ने राहुल गांधी को यहां ‘रोड शो’ करने की अनुमति तो नहीं दी लेकिन बावजूद इसके राहुल गांधी ने वहां अपना ‘रोड शो’ किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन ने हमें ‘रोड शो’करने की इजाजत नहीं दी लेकिन हमने किया.वहीं जिले के सिटी एसपी ने कहा कि हम बिना इजाजत रोड शो करने के लिए कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

आज किसान यात्रा के 23वें दिन राहुल गांधी प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा और हापुड़ में हैं. सुबह 11.30 बजे मुरादाबाद में उनका रोड शो होना था, लेकिन इसके लिए उन्हें अनुमति नहीं मिल पायी जिसके बावजूद उन्होंने रोड शो किया. इसके बाद वे अमरोहा गये और वहां भी उन्होंने ‘रोड शो’ किया. साथ ही वे जगह-जगह पर लोगों से मिले. शाम को छह बजे वे बुलंदशहर रोड, हापुड़ में ‘खाट सभा’ करने वाले हैं.