“इज्जत” के लिए मां बनी जल्लाद, गले काटकर उतारा मौत के घाट

Honor Killing: पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या में दोनों बेटे शामिल नहीं थे। हत्या को अंजाम उसके ममेरे और मौसेरे भाइयों ने दिया. पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है.

By Shashank Baranwal | June 6, 2025 11:45 AM

Honor Killing: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी ही बेटी की इज्जत के नाम पर हत्या कर दी. शुरूआती जांच में सामने आया है कि युवती आस्था की हत्या उसकी मां और उसके ममेरे-मौसेरे भाईयों ने मिलकर की. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

मां ने हाथ पकड़े, भाइयों ने रेता गला

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब एक बजे आस्था की दादरी स्थित घर में हत्या की गई. मां ने बेटी के हाथ पकड़े और ममेरे व मौसेरे भाइयों ने उसका गला काट दिया. हत्या के बाद शव को कार में डालकर परतापुर हाईवे पर फेंक दिया गया, जबकि सिर को दूसरी कार से गंगनहर में फेंक दिया गया.

यह भी पढ़ें- शिक्षकों के तबादलों की राह हुई आसान, 9 जून से करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें- ‘कुर्बानी पर नई…’ डीजीपी राजीव कृष्ण ने बकरीद के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

पुलिस पूछताछ में उगला सच

पहले तो मां और परिजनों ने शव की पहचान से इनकार कर दिया, लेकिन प्रेमी अमन ने शव को देखते ही आस्था के रूप में पहचान लिया. इसके बाद पुलिस ने मां और उसके बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. शुरुआती पूछताछ में सभी आरोपित पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन देर रात कड़ी पूछताछ में मां ने हत्या की बात स्वीकार कर ली.

बेटों को बताया निर्दोष

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या में दोनों बेटे शामिल नहीं थे। हत्या को अंजाम उसके ममेरे और मौसेरे भाइयों ने दिया. पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है. कार से आस्था के खून के धब्बे भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Lucknow Encounter : ढाई साल की बच्ची से दरिंदगी, तड़के 4 बजे एनकाउंटर में दरिंदा ढेर

दो टीमों में बंटी पुलिस

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जानकारी दी कि हत्या प्रेमी के साथ शादी करने की जिद के चलते की गई. पुलिस की एक टीम आरोपितों से पूछताछ में लगी रही, जबकि दूसरी टीम गंगनहर में आस्था के सिर की तलाश करती रही.

पिता पहुंचे मेरठ

घटना की जानकारी मिलने पर आस्था के पिता रमेश छत्तीसगढ़ से मेरठ के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस का कहना है कि आस्था की पहचान परिजनों द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद ही हत्या के पीछे की साजिश पूरी तरह स्पष्ट हो सकी.