Uttar Pradesh Weather: मेरठ में खिलेगी धूप, कानपुर में छाएगी बदली, जानें UP में कहां कैसा रहेगा आज का मौसम

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. फरवरी महीना शुरू होते ही यूपी में सुबह में हल्की ठंड और रात को हल्की गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि हो सकती है. आइए जानते हैं आज यूपी के मौसम का हाल.

By Shweta Pandey | February 6, 2023 7:46 AM

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. फरवरी महीना शुरू होते ही यूपी में सुबह में हल्की ठंड और रात को हल्की गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि हो सकती है. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. आइए जानते हैं यूपी के मौसम (UP Weather Today) का हाल.

लखनऊ का मौसम

यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम (Lucknow Weather) के मिजाज में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जिसका कारण यहां सुबह और शाम को सिहरन लग रही है. मौसम विभाग (IMD)की माने तो सोमवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा आज लखनऊ के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे.

गोरखपुर का मौसम

आज गोरखपुर में हल्की धूप के साथ बदल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के न्यूनतम तापमान में वृद्धि से यहां के लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. इसी के साथ सोमवार को गोरखपुर (Gorakhpur Weather) में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.

कानपुर का मौसम

यूपी के कानपुर के मौसम में लगातार सुधार जारी है. मौसम विभाग की माने तो यहां जल्द ही लोगों को ठंड से निजात मिलेगी. कानपुर में आज बदली छायी रहेगी. इसी के साथ कानपुर में सोमवार को (Kanpur Weather) अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.

मेरठ का मौसम

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. मौसम विभाग की माने तो आज यहां बादल साफ रहेंगे और धूप खिलेगी. इसी के साथ मेरठ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.

Also Read: Lucknow Weather: लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, तेज हवाओं का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल
नोएडा का मौसम

यूपी के नोएडा में सोमवार को ठंडी हवाओं का असर देखने को मिलेगा. साथ ही यहां कई क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग (IMD)  की माने तो आज नोएडा (Noida Weather) में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.

Next Article

Exit mobile version