यूपी निकाय चुनाव: बुंदेलों की धरती ‘झांसी’ में आज डाले जाएंगे वोट, जानें दिलचस्प लड़ाई में किसका पलड़ा भारी

UP Nikay Chunav 2023: झांसी मेयर सीट के लिए भाजपा से पूर्व राज्य मंत्री बिहारी लाल आर्य, सपा से सतीश जकारिया, कांग्रेस से अरविंद कुमार और बसपा से भगवन दास फुले मैदान में हैं. भाजपा बीते दो चुनावों से यहां पर काबिज है. इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है.

By Sanjay Singh | May 4, 2023 6:58 AM

UP Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव के प्रथम चरण में मतदाता आज 37 जिलों में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें मेयर पद के चुनाव की बात करें तो बुंदेलों की धरती झांसी का चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है. झांसी में सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने शहर का पहला नागरिक बनने के लिए चुनाव प्रचार के दौरान जी तोड़ कोशिश की है, अब मतदाता आज उनकी किस्मत का फैसला करेंगे.

मेयर पद के लिए प्रमुख दलों के प्रत्याशी

निकाय चुनाव में झांसी मेयर सीट के लिए भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा ने मऊरानीपुर विधानसभा सीट अपना दल के खाते में जाने के बाद यहां से प्रत्याशी रहे पूर्व राज्य मंत्री बिहारी लाल आर्य को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा से सतीश जकारिया मैदान में हैं. वह लगातार भाजपा को घेरने में जुटे रहे. कांग्रेस से अरविंद कुमार और बसपा से भगवन दास फुले मैदान में हैं. भाजपा बीते दो चुनावों से यहां पर काबिज है.

2017 में भाजपा के खाते में गई थी मेयर सीट

वर्ष 2017 में झांसी में भाजपा प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने बसपा के ब्रजेंद्र व्यास को 16074 वोटों से शिकस्त दी थी. भाजपा उम्मीदवार को 76757, बीएसपी उम्मीदवार को 60683, कांग्रेस उम्मीदवार को 36283 और सपा उम्मीदवार को 9654 को वोट म‍िले थे. खास बात है कि 2017 में कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ मैदान में थे. उन्होंने माहौल बनाने का पूरा प्रयास किया था. लेकिन, वह मुख्य मुकाबले तक में नहीं आ सके थे.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: लखनऊ आज चुनेगा अपनी दूसरी महिला मेयर, जानें सियासी समीकरण और अब तक किसके पास रही शहर की चाभी
13 निकायों में उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

झांसी जनपद में तेरह नगर निकायों के मेयर व अध्यक्षों के पदों पर गुरुवार को निर्वाचन होना है. इनमें नगर निगम की एक, नगर पालिका की पांच और नगर पंचायत की सात सीटे हैं. जनपद में कुल मतदाता 6,57759 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 3,44705 और महिला वोटर 3,13054 हैं.

झांसी नगर निगम में कुल 60 वार्ड

झांसी नगर निगम की बात करें तो यहां कुल 60 वार्ड हैं. जहां कुल मतदाता 457997 है. इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 240507 जबकि महिला मतदाता की संख्या 217490 है. बीजेपी ने इस बार बिहारीलाल आर्य को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं सपा से सतीश जतारिया, बसपा से भगवन दास फुले, कांग्रेस से अरविंद कुमार चुनावी मैदान में हैं.

झांसी जनपद की नगर पालिकाओं में ये है स्थिति

नगर पालिका बरुआसागर

25 वार्डों में कुल मतदाता-21924, पुरुष मतदाता-11180, महिला मतदाता-10744 हैं.

अध्यक्ष पद प्रत्याशी

  • भाजपा – सुशीला कुशवाहा

  • बसपा – आरती कुशवाहा

नगर पालिका चिरगांव

25 वार्डों में कुल मतदाता-14024, पुरुष मतदाता-7314, महिला मतदाता-6710 हैं.

अध्यक्ष पद पर निर्विरोध विजेता

  • भाजपा- कुंवर राघवेंद्र सिंह

नगर पालिका समथर

25 वार्डों में कुल मतदाता-19262, पुरुष मतदाता-10096, महिला मतदाता-9166 हैं.

अध्यक्ष पद प्रत्याशी

  • सपा – राघवेंद्र सिंह यादव

  • भाजपा – देवेंद्र कंसाना

  • बसपा – कयूम खान

  • कांग्रेस – लक्ष्मण सिंह

नगर पालिका मऊरानीपुर

25 वार्डों में कुल मतदाता-53744, पुरुष मतदाता-27809, महिला मतदाता-25935 हैं.

अध्यक्ष पद प्रत्याशी

  • अपना दल (एस)- हरीशचंद्र आर्य

  • कांग्रेस- रामदास वर्मा

  • सपा- राकेश श्रीवास

  • बसपा- सत्यदीन श्रीवास

नगर पालिका गुरसराय

25 वार्डों में कुल मतदाता-22850, पुरुष मतदाता-11963, महिला मतदाता-10887 हैं.

अध्यक्ष पद प्रत्याशी

  • कांग्रेस – अश्वनी पस्तोर

  • बसपा – अतीक मामू

  • सपा – इकराम खान

  • भाजपा – जयपाल सिंह

नगर पंचायत बड़ागांव

10 वार्डों में कुल मतदाता-7827, पुरुष मतदाता-4096, महिला मतदाता-3731 हैं.

अध्यक्ष पद प्रत्याशी

  • कांग्रेस – पुक्खन देवी

  • बसपा – शशि कुशवाहा

  • भाजपा – मीरा कुशवाहा

नगर पंचायत मोठ

12 वार्डों में कुल मतदाता-11176, पुरुष मतदाता-5910, महिला मतदाता-5266 हैं.

अध्यक्ष पद प्रत्याशी

  • कांग्रेस – मुक्ता रानू पांडे

  • बसपा – अनामिका

  • सपा – सफलता अग्रवाल

  • भाजपा – शांति केशवानी

Next Article

Exit mobile version