UP News : ओएचई लाइन टूटी, कानपुर- लखनऊ रेल मार्ग बाधित, जहां के तहां रुकी ट्रेन, जानिये कहां हुआ हादसा

उन्नाव जिला में आने वाने गंगा घाट रेलवे स्टेशन पर ओएचई लाइन टूटकर रेल मार्ग पर गिर गया है. इस कारण रेल परिचालन रोक दिया गया.

By अनुज शर्मा | March 30, 2023 2:54 AM

लखनऊ. कानपुर- लखनऊ रेल रूट पर बुधवार को उन्नाव जिला में आने वाले गंगा घाट रेलवे स्टेशन (कानपुर गंगा पुल ) पर ओएचई लाइन (Over Head equipment) टूटने के कारण ट्रेनों का संचालन रुक गया. ट्रेनों का संचालन अचालक बाधित हो गया. मालगाड़ी मैन रूट पर खड़ी रह गयी इस कारण दूसरी लाइन से भी किसी अन्य ट्रेन को नहीं निकाला जा सका. करीब ढाई घंटे बाद रेल मार्ग चालू हो सका. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दोपहर बाद 02:35 बजे ट्रेनों का संचालन हुआ सुचारू

उत्तर रेलवे जोन में आने वाले लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर दोपहर 12 बजे यह हादसा बंदरों की उछल-कूद के कारण होना बताया जा रहा है, हालांकि रेलवे ने इसकी पुष्टि नहीं की है.दोपहर 02:35 बजे ओएचई को सुचारू कर ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाया था. लखनऊ आने वाली ट्रेनों में 5066 पनवेल-गोरखपुर ढाई घंटे लेट हुई. 12173 मुंबई एलटीटी तथा 04298 कानपुर-लखनऊ अनारक्षित ट्रेन एक घंटा से अधिक समय देरी से पहुंची.

Next Article

Exit mobile version