UP Power Workers Strike: ऊर्जा मंत्री का आदेश बेअसर बिजली कर्मियों ने शुरू किया आंदोलन

UP Power Workers Strike: लखनऊ में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उप्र ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है.आपको बता दें की दो दिन पहले ही ऊर्जा मंत्री ने सभी बिजली कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन न करने का आग्रह किया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2023 7:51 PM

UP Power Workers Strike: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा एवं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के बीच आज हुई वार्ता बेनतीजा रही. संघर्ष समिति ने विगत 03 दिसम्बर को ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते का क्रियान्वयन न होने पर कर्मचारियों के बीच व्याप्त निराशा और आक्रोश से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया. समझौते के क्रियान्वयन हेतु कुछ भी कार्यवाही न होने से संघर्ष समिति ने आन्दोलन के ध्यानाकर्षण कार्यक्रम यथावत जारी रखने का ऐलान किया. वार्ता के दौरान अपर मुख्य सचिव(ऊर्जा) श्री महेश गुप्ता और ऊर्जा निगमों के चेयरमैन एम. देवराज उपस्थित थे.

ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते के क्रियान्वयन न होने पर आक्रोशित बिजलीकर्मियों ने ध्यानाकर्षण आन्दोलन के प्रथम चरण में आज राजधानी लखनऊ सहित समस्त जनपदों एवं परियोजनाओं पर शान्तिपूर्वक मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस निकालने के पूर्व बिजलीकर्मियों ने सभा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुनः अपील की है कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करें जिससे समझौते का क्रियान्वयन हो सके एवं अनावश्यक टकराव टाला जा सके.

Next Article

Exit mobile version