Lucknow में लगा ATM नोट की जगह दे रहा अनाज, video

Lucknow News: राशन वितरण प्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए लखनऊ में पहले अनाज एटीएम का शुभारंभ हो चुका है. राज्यमंत्री खाद्य रसद सतीश शर्मा ने फीता काटकर इस एटीएम का उद्घाटन किया. यह एटीएम हुसैनगंज खाद्य क्षेत्र के उचित दर विक्रेता पंकज गिरी की दुकान में स्थापित किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2023 6:37 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अब फ्री राशन पाने के लिए दुकानों पर लोगों को लम्बी कतार में नहीं लगना पड़ेगा और न ही घटतौली की जा सकेगी. एटीएम से जैसे पैसा निकलता है ठीक उसी तरह अब अनाज भी निकलेगा. कुल मिलाकर लोगों को इससे जल्दी राशन मिल सकेगा और समय की भी बचत होगी. इस एटीएम को अन्नपूर्ति एटीएम का नाम दिया गया है. इसी तरह राज्य के अन्य जिलों में भी जल्द ही ग्रेन एटीएम को लगाया जाएगा. यह उत्तर प्रदेश सरकार की पायलट स्कीम है. लखनऊ में पहले अनाज एटीएम का शुभारंभ हो चुका है. राज्यमंत्री खाद्य रसद सतीश शर्मा ने फीता काटकर इस एटीएम का उद्घाटन किया. यह एटीएम हुसैनगंज खाद्य क्षेत्र के उचित दर विक्रेता पंकज गिरी की दुकान में स्थापित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version