UP Budget 2024: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की राशि 15 से बढ़कर 25 हजार हुई, जानें बजट की खास बातें

यूपी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 5 फरवरी को सदन में पेश किया. ये बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर औद्योगीकरण के लिए प्रावधान किए गए हैं.

By Amit Yadav | February 5, 2024 7:13 PM

लखनऊ: यूपी सरकार के बजट में इस बार 24 हजार करोड़ से अधिक का आवंटन नई योजनाओं के लिए हुआ है. इन योजनाओं से प्रदेश की दिशा-दशा बदलने का प्रयास है. इन योजनाओं में युवा से लेकर बुजुर्ग, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुरक्षा को लेकर विशेष आवंटन हुआ है. लोकप्रिय सीएम कन्या सुमंगला योजना को बढ़ाकर 15 हजार से 25 हजार रुपये किया गया है.

बजट में ये है खास

  • वरिष्ठ नागिरक कल्याण कोष की स्थापना

  • राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) की स्थापना

  • 2 मेगा सरकार आईटीआई

  • स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर की स्थापना

  • रोजगार प्रोत्साहन कोष की स्थापना

  • अयोध्या, काशी, मथुरा-वृंदावन, नैमिषारण्य, विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन, नाथ कॉरिडोर बरेली में थीम आधारित विकास

  • प्रयागराज में कुंभ संग्रहालय की स्थापना

  • मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना

  • राज्य कृषि विकास योजना

  • निजी ट्यूबवेल के लिए बिजली की दरों में 100 फीसदी सब्सिडी

  • गन्ने के राज्य परामर्शन मूल्य में 20 रुपये कुंतल की बढ़ोतरी

  • मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना

  • ऑर्गेनिक कल्चर लैब, टिश्यू लैब व कृषि पर्यटन केंद्र की स्थापना

Also Read: UP Budget 2024: यूपी में शुरू होगी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा
प्रमुख विभागों को आवंटन (करोड़ में)

  • प्राथमिक शिक्षा – 76035

  • ऊर्जा -57071

  • पुलिस विभाग -39516

  • लोक निर्माण विभाग- 34858

  • स्वास्थ्य – 27086

  • नगर विकास -25698

  • नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति- 25110

  • पंचायती राज – 21197

  • भारी एवं मध्यम उद्योग – 21054

प्रमुख योजनाओं को आवंटन

  • सर्व शिक्षा अभियान – 21310

  • जल जीवन मिशन – 22000

  • पेंशन सामाजिक क्षेत्र – 12620

  • मनरेगा – 5060

  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन- 3695

  • पीएम ग्राम्य सड़क योजना- 3668

  • पीएम आवास योजना -2441

  • पीएम अवास योजना शहरी- 3948

  • स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण – 4867

  • स्वच्छ भारत मिशन शहरी -2708

  • समेकित बाल विकास योजना- 5129

  • अमृत 2.0 – 4500

Also Read: UP Budget: यूपी सरकार ने पेश किया 2024-25 के लिए 736 हजार करोड़ का बजट, बनाया रिकार्ड, जानें क्या-क्या मिला
अनुसंधान एवं नवरचना

  • सरकारी विभागों में AI, ML और अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग

  • AI सेंटर/उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना

  • एक ट्रिलियन डॉलर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सांख्यकीय प्रणालियों का सुदृढ़ीकरण एवं ऑनलाइन डेटा स्टोरेज, क्लॉउड स्टोरेज सुविधाओं की स्थापना

  • आईआईटी कानपुर में 500 बेड के सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल वाले स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना

इंफ्रास्ट्रक्चर एवं औद्योगीकरण

  • बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIDA) का गठन

  • फॉच्यून-500 कंपनियों के लिए एफडीआई नीति-2023

  • सेमीकंडक्टर नीति-2023

  • आगरा एक्सप्रेसवे व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 60 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे

  • नगरीय क्षेत्रों में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज कार्यक्रम के लिए बजट

Next Article

Exit mobile version