School Reopen: UP में 16 अगस्त से खुल जायेंगे स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले जान लें यह बात

School Reopening Updates : देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है. कई राज्यों ने स्कूलों को फिर से खोलने के निर्देश दे दिये हैं. यूपी की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार ने 16 अगस्त से स्कूल खोलने (UP School Reopen) की इजाजत दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 1:51 PM

School Reopening Updates : देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है. कई राज्यों ने स्कूलों को फिर से खोलने के निर्देश दे दिये हैं. आज से कई राज्यों में हायर सेकेंड्री की कक्षाएं शुरू कर दी गयी हैं. वहीं यूपी की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार ने 16 अगस्त से स्कूल खोलने (UP School Reopen) की इजाजत दी है. यूपी सरकार ने अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का निर्देश दिया है.

उत्तराखंड में आज यानी सोमवार से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिये गये हैं. वहीं पंजाब सरकार से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने की मंजूरी दी है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में सरकार ने पिछले सोमवार से स्कूल-कॉलेज खोल दिये थे. झारखंड में कक्षा नौ से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गये हैं. ये स्कूल 12 बजे तक ही खोले जा सकेंगे.

पंजाब में सभी कक्षाओं के लिए खोले गये स्कूल

पंजाब में आज से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है. इससे पहले, पंजाब में प्री-प्राइमरी और कक्षा पहली और दूसरी के लिए स्कूल करीब 10 महीने बंद रहने के बाद इस साल फरवरी में फिर से खोले गये थे. पिछले साल मार्च में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया था. सरकार ने 26 जुलाई से कक्षा 10वीं से 12वीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी.

Also Read: School Reopening Updates : आज से खुल रहे हैं स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले जान लें ये जरूरी बात
जानें बाकी राज्यों में कब से खुलेंगे स्कूल

-जम्मू-कश्मीर में 31 जुलाई से ही बड़ी कक्षाओं के शिक्षण व कौशल प्रशिक्षण संस्थानों को खोल दिया गया है.

-आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ प्राथमिक से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जायेंगे.

-छत्तीसगढ़ में आज से यानी दो अगस्त से कक्षा दस और 12वीं के लिए कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. कक्षा में 50 फीसदी क्षमता से अधिक नहीं होनी चाहिए.

-राजस्थान में भी आज दो अगस्त से स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों खोले गये हैं.

-गोवा में 10वीं-12वीं कक्षाओं के लिए 15 अगस्त के बाद से कक्षाएं शुरू हो सकती हैं.

-बिहार में 12 जुलाई से कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोले जाने की उम्मीद है.

क्या बरतनी होगी सावधानी

-सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया गया है.

-वैसे बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, उन्हें कक्षा में शामिल होने से पहले वैक्सीन लेने की हिदायत दी गयी है.

-स्कूलों में सोशल डिस्टैंसिंग का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. कई राज्यों में क्षमता से आधे बच्चों को बुलाने को कहा गया है.

-बच्चों, शिक्षकों और स्कूल में मौजूद सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा.

-स्कूल के इंट्री गेट पर और कक्षाओं के प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी.

-कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

Posted BY: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version