Road Accident: यूपी में हादसों के नाम रहा गुरुवार, एटा और आगरा में सात की मौत, चार की हालत नाजुक…

Road Accident: यूपी में एटा और आगरा में गुरुवार को हुए सड़क हादसों में सात लोगों की जान चली गई. एटा में स्कॉर्पियो की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं आगरा में वाहन ने स्कूल बच्चों को रौंद दिया, जिसमें चार ने दम तोड़ दिया.

By Sanjay Singh | May 11, 2023 12:01 PM

Road Accident: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एटा और आगरा जनपद में हुए सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें एटा में चार लोगों की मौत हुई, जबकि दो घायल हो गए. वहीं आगरा में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे जख्मी हो गए.

एटा जनपद में थाना पिलुआ के पास गुरुवार सुबह स्कॉर्पियो कार एक मोटरसाइकिल से टकराने के बाद कबाड़ी की दुकान में घुस गई. कार की गति इतनी तेज थी कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया. वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग एटा जनपद से नई दिल्ली की ओर जा रहे थे. कार जैसे ही पिलुआ कस्बे में पहुंची, अचानक एक मोटरसाइकिल सवार की उससे टक्कर हो गई. कार की गति इतनी तेज थी कि इसके बाद वह एक कबाड़ी की दुकान में जा घुसी. कार की टकराने का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए.

Also Read: UP: सियासी दलों का निकाय चुनाव पर रहा फोकस, स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर नहीं निकले वोटर, अब किसी होगी जीत?

उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद तत्काल कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया. हादसा इतना भयानक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के लिए अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया. मृ​तकों में थाना पिलुआ अन्तर्गत गदुआ निवासी महिपाल पुत्र टीकम सिंह, नई दिल्ली के रोहतास नगर निवासी लोकेंद्र पुत्र सुनील कुशवाहा और उसकी पत्नी मीरा कुशवाहा हैं, वहीं एक अन्य मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज मामला दर्ज कर लिया है.

आगरा में स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों को वाहन ने रौंदा

वहीं आगरा के डौकी क्षेत्र में गुरुवार सुबह स्कूल बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े बच्चों को फतेहाबाद की तरफ से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया. जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सभी बच्चे स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं. घटना से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी. सूचना पर पहुंचे एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने लोगों को समझाते हुए जाम खुलवाया. घटना में घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version