ऑपरेशन कावेरी: यूपी के लोगों को घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी योगी सरकार, हेल्प डेस्क बनाने के साथ दिए 1.80 करोड़

ऑपरेशन कावेरी के तहत पहले जत्थे में सूडान से रेस्क्यू होकर 360 भारतीय नागरिक नई दिल्ली लाए गए हैं. इनमें यूपी के 116 नागरिक हैं. सभी ने उनको सुरक्षित लाए जाने के लिए अभियान की प्रशंसा की है. वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार सूडान में फंसे यूपी के लोगों को यहां आने के बाद उनको घरों तक सुरक्षित पहुंचाएगी.

By Sanjay Singh | April 27, 2023 11:18 AM

Operation Kaveri: सूडान में सेना और अर्ध सैनिकों के बीच जारी संघर्ष के मद्देनजर भारत सरकार जहां हिंसाग्रस्त देश से अपने लोगों की निकासी के लिए ऑपरेशन कावेरी चला रही है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने नागरिकों को लेकर अहम फैसला किया है. योगी आदित्यनाथ सरकार सूडान में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को यहां आने के बाद उनको घरों तक सुरक्षित पहुंचाएगी.

ऑपरेशन कावेरी के तहत पहुंचे यूपी के 116 लोग

ऑपरेशन कावेरी के तहत पहले जत्थे में सूडान से रेस्क्यू होकर 360 भारतीय नागरिक नई दिल्ली लाए गए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के 116 नागरिक हैं. सभी ने उनको सुरक्षित लाए जाने के लिए ऑपरेशन कावेरी की बेहद प्रशंसा की है. वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार सूडान में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को यहां आने के बाद उनको घरों तक सुरक्षित पहुंचाएगी.

पांच जनपदों को दिए गए 1.80 करोड़

ऑपरेशन कावेरी के तहत लाए जाने वाले यूपी के हर शख्स को उसके घर तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने पांच जनपदों को 1.80 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार के निर्देश पर स्थानीय आयुक्त, नई दिल्ली ने एक हेल्प डेस्क की स्थापना की है.

Also Read: UP Roadways: साइबर अटैक केस में मुंबई में FIR, करोड़ों के नुकसान के बीच ऑनलाइन बुकिंग होने में लगेंगे 10 दिन
हेल्पडेस्क में दो लोगों की तैनाती

प्रदेश सरकार के फैसले के तहत इस हेल्प डेस्क में लोगों की मदद के लिए सहायक समीक्षा अधिकारी नीरज सिंह को तैनात किया गया है. नीरज सिंह से मोबाइल नंबर 8920808414 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं एक अन्य कर्मचारी आशीष कुमार सिंह को प्रोटोकॉल सहायक के तौर पर तैनात किया गया है. आशीष सिंह से मोबाइल नंबर 9313434088 पर संपर्क किया जा सकता है.

इन जनपदों को जारी की गई धनराशि

अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर कुमार गर्ग के मुताबिक प्रदेश सरकार ने सूडान में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को ऑपरेशन कावेरी के तहत लाए जाने के बाद अपने घरों तक पहुंचाने के लिए गौतमबुद्धनगर जनपद को एक करोड़, गाजियाबाद को 50 लाख और लखनऊ, गोरखपुर व वाराणसी को 10-10 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी है.

एयरपोर्ट पर भी हेल्पडेस्क की स्थापना

सूडान से वापस आने वाले उत्तर प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भी हेल्पडेस्क की व्यवस्था की जा रही है. इसमें गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जनपद के अधिकारियों की स्थिति के मुताबिक ड्यूटी लगाई जाएगी. एयरपोर्ट पर आने वाले प्रदेश के नागरिकों को उनके निवास स्थान तक भेजने के लिए सभी इंतजाम किए जाएंगे.

घर तक पहुंचाने के लिए वाहन का इंतजाम

इसके साथ ही लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी के जिलाधिकारी अपने यहां एयरपोर्ट पर उतरने वाले नागरिकों को वाहन उपलब्ध कराते हुए उनके घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. इसके लिए एयरपोर्ट पर अफसरों की टीम लगाई जाएगी.

Next Article

Exit mobile version