Nainital Accident: भूमियाधार के पास खाई में गिरी UP के पर्यटकों की कार, हादसे में एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Nainital Car Accident News: नैनीताल भवाली मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां पर पर्यटकों से भरी कार भूमियाधार के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क से नीचे 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

By Radheshyam Kushwaha | June 4, 2023 9:25 PM

लखनऊ. नैनीताल भवाली मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है. रविवार को भूमियाधार के पास कैंची धाम जा रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में गिर गई. इस सड़क दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि दो 2 लोग घायल हो गये. दोनों घायलों को गंभीर हालत में हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि ये पर्यटक कैंची धाम घूमने जा रहे थे. हादसे में अजय श्रीवास्तव की मौत हो गयी है. वहीं ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

हादसे में एक की मौत

जानकारी के अनुसार, यूपी के शाहजहांपुर निवासी अजय श्रीवास्तव अपने साथी ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना के साथ कार से रविवार की सुबह नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे. उनकी कार भूमियाधार के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क से नीचे 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर मौजूद फूड वैन के संचालक ने कार गिरती देख तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर कार में फंसे तीनों घायलों को खाई से बाहर निकाला. जिनको तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा गया.

Also Read: बरेली में बिजली करंट लगने से राज मिस्त्री की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जानें फिर क्या हुआ…
मामले की जांच में जुटी पुलिस

भवाली कोतवाली पुलिस के अनुसार, शाहजहांपुर यूपी निवासी अजय श्रीवास्तव अपने दोस्त ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना के साथ नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे. इसी दौरान भूमिया धार के पास वाहन अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय युवकों की सूचना पर भवाली कोतवाली, नैनीताल थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद तीनों पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला गया. जिनको तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा गया. जहा डॉक्टरों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version