सीएम योगी का ऐलान: यूपी में दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये देगी सरकार

सीएम योगी ने यूपी के सभी सरकारी अस्पतालों में केवल आकस्मिक सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है. उनहोंने कहा है कि गैर जरूरी ओपीडी व जांचें 31 मार्च तक स्थगित रखी जाएगी

By Radheshyam Kushwaha | March 21, 2020 12:46 PM

लखनऊ. कोरोना वायरस को रोकने के लिये यूपी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 50 नये मरीज मिले हैं. वहीं, लखनऊ में एक हाई-प्रोफाइल मामला सामने आने के बाद देश के कई सांसदों ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन पर रख लिया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए देश के तीन बड़े शहर दिल्ली, मुंबई और लखनऊ को लॉक डाउन कर दिया गया है. एहतियात तौर पर सरकार ने रविवार को देश में ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगाने का आदेश दिया है. यूपी के सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद कल यूपी की सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेगी.

लखनऊ मेट्रो को भी कल बंद रखा जायेगा. वही, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के दिहाड़ी मजदूर, मनरेगा मजदूरों और ठेला गुमठी मजदूरों को सरकार एक हजार रुपये सहायता राशि के रूप में देगी. सीएम योगी ने यूपी के सभी सरकारी अस्पतालों में केवल आकस्मिक सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है. उनहोंने कहा है कि गैर जरूरी ओपीडी व जांचें 31 मार्च तक स्थगित रखी जाएगी, जिससे अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ पर रोक लगेगी. वही तहसील दिवस, समाधान दिवस, आरोग्य मेला तथा जनता दर्शन का आयोजन दो अप्रैल तक स्थगित रहेगा. सीएम योगी ने कहा है कि निजी क्षेत्र के संस्थानों एवं नियोक्ताओं को प्रेरित किया जाए कि जहां तक सम्भव हो कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए.

इस व्यवस्था को सरकारी विभागों एवं संस्थानों में भी आवश्यकतानुसार लागू कराया जाए. सीएम योगी ने सभी व्यापारियों से आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी नहीं करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों पर वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करें. सीएम योगी ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट कर कहा है कि कोरोना से बचाव के लिसे ग्लब्स और मास्क का इस्तेमाल करें. पुलिस को पूरे प्रदेश में व्यापक पेट्रोलिंग करने व 5 से 7 लोग से अधिक कहीं इकट्ठा न हों यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. वही, लखनऊ, नोएडा एवं कानपुर शहर को सैनिटाइज किए जाने एवं नगर विकास विभाग द्वारा शहरी इलाकों में नियमित फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिए गये है.

Next Article

Exit mobile version