Chitrakoot: अब्बास-निखत केस में डिप्टी जेलर चंद्रकला पर गिरी गाज, लखनऊ से हुई गिरफ्तार

Chitrakoot: चित्रकूट जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास और उनकी पत्नी निखत की गैरकानूनी मुलाकातों के केस में पुलिस ने डिप्टी जेलर को अरेस्टर कर लिया है. मंगलवार को चित्रकूट जेल के डिप्टी जेलर और मुलाकात प्रभारी चंद्रकला को गिरफ्तार कर लिया है.

By Shweta Pandey | March 1, 2023 9:59 AM

Chitrakoot: चित्रकूट जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास और उनकी पत्नी निखत की गैरकानूनी मुलाकातों के केस में पुलिस ने डिप्टी जेलर को अरेस्टर कर लिया है. मंगलवार को चित्रकूट जेल के डिप्टी जेलर और मुलाकात प्रभारी चंद्रकला को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी लखनऊ में कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी में उनके घर से हुई है. गिरफ्तारी के बाद चंद्रकला को लखनऊ जेल भेजा गया है.

चित्रकूट डिप्टी जेलर गिरफ्तार

निखत-अब्बास केस में चित्रकूट डिप्टी जेलर चंद्रकला को लखनऊ में कानपुर रोड स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उन्हें लखनऊ जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी के साथ ही चंद्रकला के निलंबन और विभागीय कार्यवाही भी शुरू हो गई है. बता दें कि अब्बास और निखत की चित्रकूट जेल परिसर के जिस कमरे में मुलाकातें होती थीं, वह डिप्टी लेटर चित्रकला का ही था.

क्या बताया एसपी चित्रकूट

एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला के मुताबिक 26 फरवरी को 28 टीमें गठित की गई. सभी टीमों के दिल्ली, लखनऊ, गाजियाबाद, मथुरा ,मऊ समेत करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई के लिए बांदा, महोबा, हमीरपुर से अतिरिक्त फोर्स भी ली गई थी. कार्रवाई में कुल 208 पुलिसवाले शामिल थे.

Also Read: अब्बास अंसारी की जेल बदलने पर आज हो सकता है फैसला, डीआईजी ने बयान किए दर्ज, इस खास जगह होती थी मुलाकात…

निखत के चालक नियाज के मऊ स्थित घर से चार लाख रुपये नगदी, स्कॉर्पियो, पिता मुन्ना अंसारी के नाम पर 10 लाख की एफडी और चेकबुक बरामद हुई है. नियाज के घरवाले रुपए गाड़ी व एफडी के स्रोत के बारे में कुछ भी नहीं बताए हैं. ना ही चेकबुक से गायब चार चेंकों की जानकारी दे पाए हैं. इसलिए पुलिस ने अभी सामान सीज कर दिया है. फिलहाल बता दें इससे पहले चित्रकूट पुलिस इस मामले में निखत उनके चालक नियाज, मददगार फराज खान और नवनीत सचान को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में चित्रकूट के जेल अधीक्षक व अन्य अधिकारी भी नामजद है.

Next Article

Exit mobile version