UP Election 2022: पहले चरण के चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों पर लगेगी मुहर, 24 अहम सदस्य करेंगे ‘मंथन’

सोमवार को बैठक का आयोजन कर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी सभी भावी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से शतरंज की गोटी बैठाने में व्यस्त हो गए. वे अपने मन की बात को अपने करीबियों तक पहुंचाते रहे.

By Prabhat Khabar | January 10, 2022 7:26 AM

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट की बांट जोह रहे उममीदवारों के दिल की बेचैनी बढ़ गई है. दरअसल, सोमवार को सोमवार को भाजपा पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने वाली है. इसके लिए पार्टी के 24 वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है. यह बैठक शाम 4 बजे होगी.

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे. इनके अलाव प्रदेश संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में रविवार को जैसे ही इसकी सूचना मिली की सोमवार को बैठक का आयोजन कर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी सभी भावी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से शतरंज की गोटी बैठाने में व्यस्त हो गए. वे अपने मन की बात को अपने करीबियों तक पहुंचाते रहे. राधामोहन सिंह, संजीव बाल्यान, राजवीर सिंह, सुनील ओज आदि इस बैठक में शामिल होंगे.

हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि पार्टी अपने वर्तमान विधायकों का टिकट नहीं काटने वाली है. मगर वे विधायक जो स्वयं को साबित करने में कमजोर पड़े हैं उन पर तलवार चल सकती है. अब देखना है कि सोमवार को होने वाली अहम बैठक में प्रथम चरण के चुनाव के लिए किन उम्मीदवारों भाग्य पर मुहर लगाई जाती है?

Also Read: UP Election 2022: वाराणसी दक्षिण की विधानसभा सीट पर रहा भाजपा का कब्जा, रोचक समीकरणों वाली है सीट

Next Article

Exit mobile version