VIDEO: अमेठी से नामांकन दाखिल करने के बाद बोले राहुल गांधी- कोर्ट ने पाया, चौकीदार ने की है चोरी

अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने रोड शो किया जिसमें बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे भी शामिल थे. इस रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.... नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 10:35 AM

अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने रोड शो किया जिसमें बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे भी शामिल थे. इस रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.

नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने राफेल मामले का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दिया है लेकिन अब साफ हो गया है कि कोर्ट ने पाया है कि चौकीदार ने चोरी की है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को खुली बहस की चुनौती भी दी है.

आज राहुल गांधी के रोड शो का हिस्सा यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी नहीं बनीं और सीधे डीएम कार्यालय पहुंचीं. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी स्वास्थ के कारण सीधे डीएम कार्यालय पहुंचीं.

VIDEO

मुंशीगंज से शुरू हुए रोड शो में सड़क किनारे कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी. कार्यकर्ताओं के हाथों में कांग्रेस का झंडा नजर आ रहा था. महिलाएं घर से छज्जों से फूलों की बारिश कर रहीं थीं. भारी गर्मी में भी कार्यकर्ताओं का लंबा जुलूस गांधी के काफिले के साथ चल रहा था.

इससे पहले बुधवार सुबह प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी को अमेठी से नामांकन के लिए शुभकामनाएं दी. कांग्रेस अध्यक्ष पर्चा दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज के बीच 3 किलोमीटर तक रोड शो किया. यहां चर्चा कर दें कि राहुल गांधी चौथी बार अमेठी से चुनाव मैदान में हैं.

इससे पहले वे 2004, 2009 और 2014 का चुनाव अमेठी से जीतकर संसद पहुंच चुके हैं. कांग्रेस के गढ़ में गांधी का मुकाबला भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है. राहुल ने केरल के वायनाड से भी नामांकन भरा है. अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरीं भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.