अनुशासनहीनता पर सख्त SSP, कांवड़ ड्यूटी से गायब 27 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Kanwar Yatra 2025: श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी से गायब पाए जाने पर सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी ने 27 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. इनमें एक दरोगा, 10 हेड कांस्टेबल और तीन महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. एसएसपी ने खुद रूट का निरीक्षण किया.

By Shashank Baranwal | July 12, 2025 10:31 AM

Kanwar Yatra 2025: श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर सहारनपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है, लेकिन इसी बीच ड्यूटी से गैरहाजिर मिलने पर एसएसपी आशीष तिवारी ने बड़ा एक्शन लिया है. कांवड़ यात्रा की व्यवस्था में लापरवाही बरतने और ड्यूटी प्वाइंट्स से गायब मिलने पर 27 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ड्यूटी से नदारद पाए गए पुलिसकर्मी

एसएसपी तिवारी के अनुसार, कांवड़ ड्यूटी के लिए जनपद और रिजर्व पुलिस की तैनाती की गई थी. चेकिंग के दौरान जब विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट्स का निरीक्षण किया गया तो 27 पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गए. इनमें एक दरोगा, 10 हेड कांस्टेबल, तीन महिला पुलिसकर्मी और तीन अनुचर शामिल हैं. इन्हें अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा, पूर्व सीएम चंद्रभानु गुप्ता की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

यह भी पढ़ें- मतदाता लिस्ट संशोधन का शेड्यूल जारी, गांव-गांव पहुंचेगी वोटर टीम, इस दिन जारी होगी अंतिम सूची

SSP ने खुद किया कांवड़ रूट का निरीक्षण

एसएसपी आशीष तिवारी ने शनिवार देर रात खुद कांवड़ रूट नंबर-2 का निरीक्षण किया, जो भगवानपुर से मिर्जापुर तक फैला है. यह रूट अपेक्षाकृत शांत माना जाता है, लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है. निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.

अनुशासन में चूक बर्दाश्त नहीं- SSP

एसएसपी ने दो टूक कहा कि कांवड़ यात्रा जैसी संवेदनशील ड्यूटी पर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है कि ड्यूटी में कोताही की कोई जगह नहीं है.

यह भी पढ़ें- कांवड़ियों को अब नहीं होगी परेशानी, ऋषिकेश तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल