UP: कानपुर IIT अंतराग्नि कार्यक्रम में चले चाकू, दो जूनियर छात्र हुए घायल, तीन सीनियर पर केस दर्ज

कानपुर आईआईटी में अंतराग्नि महोत्सव चल रहा है. रविवार देर रात अंतराग्नि का प्रो नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां थर्ड ईयर के छात्र पर फोर्थ ईयर के तीन छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित छात्रों की शिकायत पर कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar | March 21, 2023 12:19 PM

यूपीः कानपुर आईआईटी में अंतराग्नि कार्यक्रम चल रहे हैं. इस दौरान रविवार देर रात कार्यक्रम के समय छात्रों के बीच चाकूबाजी का मामला प्रकाश में आया है. अंतराग्नि में आयोजित प्रो नाइट कार्यक्रम की सुरक्षा में लगे दो छात्रों पर तीन सीनियर्स ने चाकू से हमला कर दिया है. इस दौरान दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित छात्रों की शिकायत पर कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कानपुर IIT अंतराग्नि कार्यक्रम में चले चाकू

कानपुर आईआईटी में अंतराग्नि महोत्सव चल रहा है. रविवार देर रात अंतराग्नि का प्रो नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसकी सुरक्षा व्यवस्था में इलेक्ट्रिकल थर्ड ईयर के छात्र अमन मीणा अपनी टीम में मौके पर मौजूद थे. इस दौरान फोर्थ ईयर के तीन छात्र वरुण देव, आदर्श और दिनेश राम लाइट तोड़कर भाग रहे थे. जब अमन ने तीनों को रोकने की कोशिश की तो छात्रों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. जहां अमन का अंगूठा कट गया. और उसके साथी के हाथ में भी चोट आई है.

क्या बताया एसीपी ने

कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर पर तीनों बीटेक छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है. मौके पर मौजूद रहे छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

Also Read: GATE 2023 Scorecard: IIT कानपुर आज gate.iitk.ac.in पर GATE 2023 स्कोरकार्ड करेगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
सीएसजेएमयू में छह दिवसीय गीक वीक का हुआ शुभारंभ

बताते चलें छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में होने वाले छह दिवसीय टेक “गीक वीक ” कार्यक्रम का आज उद्घाटन हुआ. इस समारोह में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता एवं डॉ वंदना पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के स्वागत में सरस्वती वंदना के साथ की गयी. कार्यक्रम का संचालन आराध्या सिंह और विवेक राज श्रीवास्तव द्वारा किया गया. बच्चों को संबोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने अपने कॉलेज के दौरान क्लब की गतिविधियों के बारे में जिक्र किया.

Next Article

Exit mobile version