IIT कानपुर से स्टार्टअप क्रांति का संदेश: सीएम योगी बोले- “नवाचार ही उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी”
CM Yogi: आईआईटी कानपुर में आयोजित विशेष समन्वय कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार स्टार्टअप और नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह मंच शिक्षा और उद्योग को जोड़कर उत्तर प्रदेश को नवाचार और तकनीक की राजधानी बनाने की दिशा में अहम साबित होगा.
CM Yogi: उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और शैक्षणिक प्रगति को नया आयाम देने के लिए बुधवार को IIT कानपुर में विशेष ‘समन्वय कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार स्टार्टअप्स और नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सीएम योगी ने कहा कि यह मंच न सिर्फ शिक्षा और उद्योग के बीच एक सेतु का काम करेगा, बल्कि आने वाले वर्षों में यह प्रदेश को ‘नवाचार और तकनीक की राजधानी’ बनाने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगा.
मुख्यमंत्री का विजन: “शिक्षा + उद्योग = प्रगति”
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने आईआईटी कानपुर द्वारा हाल के वर्षों में किए गए अनुसंधान और नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि युवा शक्ति को अवसर और दिशा मिले तो वह प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है. सीएम योगी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक जिले में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत किया जाए और युवाओं को रोजगार सृजन के नए अवसर मिलें.
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियां
इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राकेश सचान, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मुनींद्र अग्रवाल, डॉ. हैरिक विन और डिप्टी डायरेक्टर बृजभूषण समेत कई उद्योगपतियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया. मंच से सभी ने एक स्वर में कहा कि उद्योग और शिक्षा जगत के बीच गहरा सहयोग ही उत्तर प्रदेश को निवेश और तकनीकी विकास का हब बनाएगा.
क्यों है खास ‘समन्वय कार्यक्रम’?
- उद्योगों और तकनीकी संस्थानों के बीच सीधा संवाद
- नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा
- स्टार्टअप्स को पूंजी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराना
- प्रदेश को मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया की धुरी बनाना बड़ा संदेश
कार्यक्रम के अंत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सिर्फ नौकरियां देना नहीं, बल्कि उद्यमिता को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार प्रदाता बनाना है.
