IIT कानपुर में दीक्षांत समारोह के गेस्ट होंगे इंफोसिस के फाउंडर एनआर मूर्ति, इस बार भी समारोह दो सेशन में

आईआईटी कानपुर का 56वां दीक्षांत समारोह तीन जुलाई को होगा. दीक्षांत को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार समारोह में मुख्य अतिथि इंफोसिस के फाउंडर व चेयरमैन एनआर नारायण मूर्ति होंगे. समारोह में पदक व डिग्री लेने छात्र कुर्ता-पायजामा और छात्राएं कुर्ती-लेगिंग या साड़ी पहनकर आएंगी.

By Prabhat Khabar | June 1, 2023 9:30 PM

Kanpur : आईआईटी कानपुर का 56वां दीक्षांत समारोह तीन जुलाई को होगा. दीक्षांत को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार समारोह में मुख्य अतिथि इंफोसिस के फाउंडर व चेयरमैन एनआर नारायण मूर्ति होंगे. समारोह में पदक व डिग्री लेने छात्र कुर्ता-पायजामा और छात्राएं कुर्ती-लेगिंग या साड़ी पहनकर आएंगी. समारोह का रिहर्सल दो जून से शुरू होगा. इस बार भी समारोह दो सेशन में होगा.पहला सेशन सुबह साढ़े नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक चलेगा.

दीक्षांत को लेकर जारी हुई नोटिफिकेशन

आईआईटी कानपुर के 56 वें दीक्षांत समारोह को लेकर डीन एकेडमिक अफेयर्स ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जल्द ही सभी ब्रांचों के हेड सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों की सूची जारी करेंगे. जिसके बाद पदकों के लिए मेधावियों का नाम तय होगा. दीक्षांत में कोविड की दोनों वैक्सीन लगवाने वाले छात्र-छात्राएं या अतिथियों को ही अनुमति दी जाएगी. समारोह में शिरकत करने के लिए सभी छात्रों को 23 जून तक नो-ड्यूज सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है.

पिछले वर्ष ये थे मुख्य अतिथि

आईआईटी कानपुर के 55वां दीक्षांत समारोह 29 जून 2022 को हुआ था. इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि नारायण हेल्थ के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी थे. दीक्षांत समारोह संस्थान के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया था और इसकी अध्यक्षता डॉ राधाकृष्णन के कोप्पिल, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी), आईआईटी कानपुर ने की थी.

55 वें दीक्षांत समारोह में कुल 1360 छात्रो ने डिग्री प्राप्त की थी.जिनमें से 116 पीएचडी से, 10 एमटेक-पीएचडी (संयुक्त डिग्री), 144 एमटेक से, 556 बीटेक से, 53 एमबीए से, 14 एम.डेस (M.Des) से , 25 MS (रिसर्च द्वारा), 40 PGPEX-VLFM से , 144 MSc (2 वर्षीय कोर्स) से, 24 डबल मेजर से, 108 डुअल डिग्री से, 21 MS-PD (MS दोहरी डिग्री का हिस्सा) और 105 बी.एस.से थे.

पिछले वर्ष का ये था ड्रेस कोड

आईआईटी कानपुर प्रशासन ने दीक्षांत समारोह के लिए एक ड्रेस कोड तय किया था.जिसमें पुरुष छात्रों के लिए नेहरू शैली के क्रीम रंग का कुर्ता और सफेद पजामा था.जबकि छात्राओं के लिए औपचारिक जूते के साथ नेहरू शैली का क्रीम रंग का कुर्ता और सफेद चूड़ीदार या लेगिंग तय हुई थी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version