Bus Fire: गाजियाबाद में बच्चों से भरी बस में लगी आग, बस में 35 बच्चे थे सवार, आग की सूचना से मचा हड़कंप

Bus Fire: गाजियाबाद में देहरादून पब्लिक स्कूल की बस में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. हादसे के वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे. गनीमत रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

By Radheshyam Kushwaha | February 23, 2023 5:55 PM

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर स्कूल बस में शार्ट सर्किट से आग लग गयी है. बस में करीब 35 बच्चे सवार थे. हालांकि सभी स्कूल के छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि बैटरी में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. फायर सिलेंडर से किसी तरह आग बुझाई गई. पुलिस के मुताबिक यह हादसा देहरादून पब्लिक स्कूल की बस में हुआ है.

आग की सूचना से मचा हड़कंप

पुलिस के अनुसार गुरुवार की दोपहर में दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस में आग लग गयी. बस 35 बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी. जैसे ही यह बस कविनगर के पास पहुंची, अचानक से बस के बैट्री सेक्शन से धुंआ निकलना शुरू हो गया. इसके बाद आनन फानन में बस को रोक कर परिचालक और सहायक ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. इतने समय में बस की बैट्री में आग लग चुकी थी. आनन फानन में चालक और अन्य स्टाफ ने आग बुझाने वाले सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग को बुझा दिया. इसके बाद दूसरी बस से बच्चों को रवाना किया गया.

Also Read: गोरखपुर से जम्मू-देहरादून के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट, हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा
आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे अभिभावक

बस में आग लगने की सूचना मिलते ही अभिभावकों के बीच हड़कंप मच गया. सभी अभिभावक स्कूल में फोन कर अपने बच्चों की सुरक्षा के संबंध में पूछताछ करने लगे. हालांकि इस घटना से किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस के अनुसार कर्मचारियों की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा टल गया. बैट्री की आग बस में फैल सकती थी. संयोग अच्छा था कि धुआं निकलते ही कर्मचारियों की नजर पड़ गई. बस चालक ने भी तत्काल सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए बस को किनारे लगा दिया और सिलेंडर की मदद से आग को काबू कर लिया.

Next Article

Exit mobile version