UP News : कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बोले, बुलडोजर से डर नहीं उसका रुख मोड़ने की हैसियत, डिप्टी सीएम को नसीहत

politics news : कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मैं बुलडोजर से नहीं डरता हूं. बुलडोजर का रुख मोड़ने की हैसियत रखता हूं. राय का कहना है कि , ईडी- सीबीआई, आईटी और बुलडोजर से लोगों को डराया जा रहा है. लाठी- गोली चलेगी तो छाती खोल कर खड़ा हो जाऊंगा, पीठ नहीं दिखाऊंगा.

By अनुज शर्मा | September 25, 2023 4:08 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मैं बुलडोजर से नहीं डरता हूं. बुलडोजर का रुख मोड़ने की हैसियत रखता हूं. उन्होंने मोदी- योगी की सरकार को दमनकारी बताया.बोले, ईडी- सीबीआई, आईटी और बुलडोजर से लोगों को डराया जा रहा है.लाठी- गोली चलेगी, तो छाती खोल कर खड़ा हो जाऊंगा, पीठ नहीं दिखाऊंगा.उन्होंने यूपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा की बुल्डोजर चलाना है, तो अजय राय के घर चलाओ. मैं डरने वाला नहीं. कार्यकर्ता मुझे जितनी ताकत देंगे. उसका 10 गुना कार्यकर्ताओं को ताकत दूंगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, एवं पूर्व मंत्री अजय राय रामपुर से बरेली पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार के घर खाना खाया. इसके साथ ही पूर्व एयर मार्शल अशोक गोयल के घर भी गए. दरगाह आला हजरत पर हाजिरी देने के बाद अलखनाथ मंदिर पर पूजा अर्चना की. शहर की कोतवाली के सामने स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, अयूब खां चौराहा पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा, चौकी चौराहा पर जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा, और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

काशी, और कांग्रेस की सोच एक

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महादेव की नगरी से आया हूं.काशी की तरह, कांग्रेस की सोच है.काशी की तरह कांग्रेस भी हिंदू, मुस्लिम, सिख, और ईसाई को साथ लेकर चलती है.उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है. सुरक्षा के नाम पर कोई सुरक्षित नहीं. प्रदेश सरकार लोगों में नफरत घोलने का काम कर रही है. सुल्तानपुर में सरकारी डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.दबंगों ने शव को टेंपो पर लादकर मृतक के घर भेज दिया.

2024 में राहुल गांधी का पीएम बनना तय

यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की है. अगर,आप चूक गए, तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बना पाएंगे.इसके लिए कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करने की सलाह दी.दिन- रात मेहनत के बाद ही भाजपा को सत्ता से हटाया जा सकता है.

Also Read: अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रियंका को लेकर किया ये खुलासा
राहुल गांधी का अमेठी से घरेलू रिश्ता

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अमेठी का रिश्ता राजनीतिक नहीं है.यह पारिवारिक है.इस बार अमेठी की जनता राहुल गांधी को चुनाव जिताकर यह अहसास करा देगी.

डिप्टी सीएम को अपना घर देखने की सलाह

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने घर को पहले संभाले. उनका बेटा कौशांबी में गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहा है. बोले, जंगलराज कायम है.उनके जिले में तीन-तीन लोगों की जमीन के विवाद में हत्या हो गई. मगर, कुछ नहीं हुआ. वह अपने जिले को नहीं देख पा रहे हैं.मंत्री के घर पर हत्या हो रही है.बेटे की पिस्तौल बरामद हुई. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई.कांग्रेस को मजबूत कर भाजपा को उखाड़ फेंकने की सलाह दी.

ओपी राजभर को मालूम हो जाएगी सियासी हैसियत

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर क्या कह रहे हैं.इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.उनको घोसी में सियासी हैसियत मालूम हो गई है. सपा छोड़कर गए थे, लेकिन 43000 हजार से चुनाव हारे हैं.

अब कांग्रेस का आना तय

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी के सह प्रभारी तौकीर आलम ने कहा कांग्रेस कि इंडिया गठबंधन ने एनडीए की राजनीतिक मृत्यु लिख दी है.अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार जाना तय है.बोले, 62 फीसद लोग भाजपा के खिलाफ हैं.इंडिया गठबंधन एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों ने बनाया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version