बरेली डिपो की बस में आग लगने के मामले में सीनियर फोरमैन-टेक्नीशियन निलंबित, 30 यात्रियों ने कूदकर बचाई थी जान

रोडवेज के बरेली डिपो की एसी बस यहां से कानपुर को रवाना हुई थी. शाहजहांपुर जनपद के मदनापुर के पास इसमें अचानक आग लग गई. यात्रियों ने काफी मुश्किल से बस से भागकर जान बचाई. मामले में अब कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. सीनियर फोरमैन और टेक्नीशियन निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar | May 17, 2023 3:24 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के बरेली डिपो की जनरथ एसी बस में आग लगने के मामले में रोडवेज के कर्मचारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. बरेली डिपो के सीनियर फोरमैन विमल कुमार और टेक्नीशियन इकबाल को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही डिपो के ग्रुप इंचार्ज राजेंद्र सिंह को मुख्याल से निलंबित किया जा चुका है. इस कार्रवाई से डिपो के कर्मचारियों में हड़कंप मचा है.

रोडवेज के बरेली डिपो की एसी बस यूपी 32 एमएन, 9842 विगत 12 मई को 30 यात्रियों को लेकर सेटेलाइट बस अड्डे से कानपुर को रवाना हुई थी. इस पर ड्राइवर अनिल कुमार और दीपक कुमार कंडेक्टर थे. जनरथ एसी बस में शाहजहांपुर जनपद के मदनापुर के पास शाम 5 बजे अचानक आग लग गई. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों ने काफी मुश्किल से बस से कूदकर जान बचाई. इस हादसे के बाद रोडवेज के नोडल अधिकारी श्याम बाबू और जीएम टेक्निकल रविंद्र सिंह बरेली पहुंचे.

Also Read: मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत, 2009 के इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया बरी, जेल में था वारदात के वक्त

उन्होंने मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए पहले ग्रुप इंचार्ज राजेंद्र सिंह को निलंबित किया. इसके बाद एसएम संजीव यादव ने बरेली डिपो के इलेक्ट्रिक टेक्नीशियन इकबाल को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मुख्यालय स्तर से बरेली डिपो के सीनियर फोरमैन विमल कुमार को निलंबित किया गया है. बरेली डिपो के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

आग लगने की ये बताई थी वजह

रोडवेज के अधिकारी बस में आग लगने के मामले में खुद को बचाते रहे. उन्होंने एसी कंप्रेशर फटने की वजह से एसी बस में आग लगने की बात बताई थी.इनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. एसी बस में आग लगने से 50 लाख रुपये का बड़ा नुकसान होने की बात सामने आई है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version