UP Nikay Chunav : मुस्लिम मतदाताओं की बदली सोच, सपा-बसपा के साथ भाजपा, आप, और एआईएमआई को बनाने लगे विकल्प

नगर निकाय चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं के वोट का पैटर्न बदला है. भाजपा का डर दिखाकर वोट लेने वाली पार्टियों की अनदेखी करने लगे हैं. भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के प्रति भरोसा जता रहे हैं.

By अनुज शर्मा | May 16, 2023 5:04 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट में कई चौंकाने वाले परिणाम सामने आएं हैं.मुस्लिम मतदाताओं ने निकाय चुनाव में मतदान को लेकर अपनी सोच बदली है.भाजपा का डर दिखाकर वोट लेने वाली पार्टियों को मुस्लिम मतदाताओं ने आईना दिखाया है.ऐसे दलों को नजरंदाज करने के साथ ही भाजपा, कांग्रेस, आप, और एआईएमआईएम को विकल्प बनाया है. नगर निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों को एकतरफा मतदान नहीं किया है. हालांकि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022 में मुस्लिम मतदाताओं ने एकमुश्त एक सपा उम्मीदवारों को मतदान किया था. मगर, अब ऐसा नहीं हुआ.मुस्लिम मतदाताओं ने भाजपा उम्मीदवारों को भी जमकर वोट दिए हैं. भाजपा ने नगर पालिका, नगर पंचायत चेयरमैन के साथ निगम में पार्षद पद के टिकट दिए थे.इसमें से पांच नगर पालिका, और पांच नगर पंचायत में भाजपा के चेयरमैन जीते हैं. इसके साथ ही मुस्लिम मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है.मुस्लिम बाहुल्य रामपुर नजर पालिका पर आप उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.

एआईएमआईएम का खुला खाता

निकाय चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को वोट दिया. यहां तक मुस्लिम बहुल मेरठ नगर निगम में भाजपा से एआईएमआईएम ने मुकाबला किया है.वह दूसरे नंबर पर रही.बरेली की ठिरिया निजाबत खां में एआईएमआईएम प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.मुस्लिम मतदाताओं ने निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी भरोसा जताया.उनके इलाकों से बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते.

कांग्रेस को भी जमकर मतदान

निकाय चुनाव में कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने प्रचार नहीं किया था.सभी कर्नाटक चुनाव में थे. इसके बाद भी मुस्लिम मतदाताओं ने कांग्रेस उम्मीदवारों को जमकर मतदान किया.मुरादाबाद, शाहजहांपुर समेत कई नगर निगम में कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही.मुरादाबाद मे कांग्रेस के रिजवान कुरैशी ने मजबूत लड़ाई लड़ी.वह सिर्फ 4000 वोटों से चुनाव हारे.अगर, यहां कांग्रेस के बड़े नेताओं की मीटिंग होती, तो फिर रिजल्ट कुछ और हो सकते थे.बरेली की सिरौली नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी चमन मिर्जा ने जीत दर्ज की.

एकमुश्त नहीं गया वोट

मुस्लिम मतदाता अधिकांश चुनाव में एक ही पार्टी को वोटिंग करते हैं.उनका फोकस भाजपा का डर दिखाने वाली पार्टी पर अधिक रहता है.मगर, इस बार ऐसा नहीं हुआ. सहारनपुर में बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद काफी करीब से चुनाव हारी .मुरादाबाद, शाहजहांपुर आदि में कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत लड़े, तो वहीं फिरोजाबाद में सपा की मशकूर फातिमा 27000 मतों से चुनाव हारी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version