बरेली नगर निगम के मेयर उमेश गौतम की शपथ आज, BJP प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद, सपा पार्षद नहीं लेंगे ओथ

बरेलीः नगर निगम के मेयर उमेश गौतम और 80 पार्षदों की शपथ बरेली क्लब में होगी. शपथ समारोह का आगाज शनिवार सुबह 11 बजे से होगा. इसके बाद मेयर और पार्षदों को पद, गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. समारोह में पुरुष और महिला वार्ड पार्षदों के हिसाब से व्यवस्था की गई है.

By Prabhat Khabar | May 27, 2023 7:34 AM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर (मेयर) उमेश गौतम और पार्षदों की शपथ आज यानी 27 मई को बरेली क्लब में होगी. मेयर को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और पार्षदों को एडीएम प्रशासन रितु पुनिया शपथ दिलाएंगी. जबकि सपा पार्षदों ने शपथ लेने से इंकार कर दिया है. सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी का कहना है कि नगर निगम की शपथ का सरकारी कार्यक्रम है, लेकिन इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत भाजपाइयों को ही बुलाया गया है. यह कार्यक्रम शपथ समारोह भाजपामय हो गया है. उन्होंने बताया कि शपथ में सपा के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और संगठन के लोगों को नहीं बुलाया गया. इसलिए सपा पार्षद 27 मई को शपथ नहीं लेंगे.

शपथ से पहले (शनिवार सुबह) 9 बजे सपा कार्यालय पर पार्षदों, और पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई है.इसके बाद ही सपा पार्षदों की शपथ पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.हालांकि, भाजपा के नवनिर्वाचित मेयर उमेश गौतम ने शुक्रवार शाम सपा के विधायक और संगठन के लोगों को फोन कर बुलावा दिया.मगर, सपा पार्षद शपथ लेंगे, या नहीं. यह फैसला सपा की शनिवार सुबह होने वाली बैठक में ही लिया जाएगा.

नगर निगम के 80 पार्षद बरेली क्लब में शपथ समारोह

नगर निगम के मेयर उमेश गौतम और 80 पार्षदों की शपथ बरेली क्लब में होगी. शपथ समारोह का आगाज शनिवार सुबह 11 बजे से होगा. इसके बाद मेयर और पार्षदों को पद, गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. समारोह में पुरुष और महिला वार्ड पार्षदों के हिसाब से व्यवस्था की गई है.

Also Read: बरेली में परचम कुशाई से उर्स ताजुश्शरिया का आगाज, साउथ अफ्रीका समेत 8 देशों के उलमा करेंगे शिरकत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद- विधायक रहेंगे मौजूद

बरेली मेयर के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी,कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री, और सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप,वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना,भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य,कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य, फरीदपुर विधायक डॉ.श्याम बिहारी लाल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, डॉ.हरी सिंह ढिल्लों, जयपाल सिंह व्यस्त और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल भी मौजूद रहेंगी.

56 हजार से दर्ज की जीत, भाजपा के 51 पार्षद

बरेली नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ.उमेश गौतम ने 56325 वोट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर को लगातार दूसरी बार चुनाव हराया है. बरेली नगर निगम में 8.47 लाख मतदाता हैं. इन्होने एक मेयर, 80 पार्षद चुने थे. इसमें सबसे अधिक भाजपा के 51, सपा के 13, निर्दलीय 11,कांग्रेस के 6,आईएमसी के 2, एआईएमआईएम का 1, और 1 लोक दल का पार्षद जीता है. बरेली नगर निगम में एआईएमआईएम का पहली बार खाता खुला है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version