उमेश पाल हत्याकांड: बरेली जेल में अशरफ से मिलने आए थे असद समेत 9 शूटर्स, वीडियो में हुआ खुलासा

प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की दिन दहाड़े हुए हत्या में एक चौंकाने वाला सुराग पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस को बरेली के सेंट्रल जेल की फुटेज मिली है. माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से मुलाकात के लिए असद, गुलाम, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम जेल पहुंचे थे.

By Sandeep kumar | April 24, 2023 9:23 AM

Bareilly : प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की दिन दहाड़े हुए हत्या में एक चौंकाने वाला सुराग पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस को बरेली के सेंट्रल जेल की फुटेज मिली है, जिसमें माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से मुलाकात के लिए असद, गुलाम, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम जेल पहुंचे थे. ये सीसीटीवी फुटेज 11 फरवरी का है, जो जेल के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है. एसआईटी की जांच में उमेश पाल हत्याकांड की साजिश साबित करने में ये वीडियो अहम कड़ी साबित होगा.

असद की आईडी पर हुई थी ये मुलाकात

पुलिस के मुताबिक माफिया अतीक अहमद के आदेश के बाद उमेश पाल की हत्या की पूरी साजिश बरेली जेल में ही रची गयी थी. अतीक अहमद का बेटा असद, गुलाम, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम के साथ बरेली जेल में चाचा अशरफ से मिलने गया था. इस मुलाकात के लिए असद की आईडी का इस्तेमाल हुआ था. इस जेल के अंदर ही अशरफ ने उमेश की हत्या का पूरा प्लान बनाया था. जेल में करीब 2 घंटा तक असद की अशरफ से मुलाकात चली थी. 11 फरवरी 2023 को उमेश पाल को मारने का पूरा खाका यहीं तैयार किया गया था.

मुलाकात के 13 दिन बाद उमेश पाल की हुई थी हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 फरवरी 2023 को असद और उसके 8 साथियों ने बरेली के सेंट्रल जेल में अशरफ से मुलाक़ात की थी. यही पर उमेश पाल की हत्या की पूरी साजिश रची गई थी. सुबह 11 बजे असद, अशरफ का साला सद्दाम, लल्ला गद्दी, शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम बरेली जेल अशरफ से मिलने पहुंचे थे. सभी 9 मुलाकाती दोपहर करीब 1 बजकर 10 मिनट पर जेल से बाहर चले गए. इसी मुलाकात के 13 दिन बार 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की बम और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

उमेश पाल हत्याकांड की जांच में हाथ लगा वीडियो

सूत्रों के मुताबिक ये मुलाक़ात जेल के अधिकारियों की साठगांठ से हुई थी. मुलाक़ात जहां हुई वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी नही लगे हुए थे. उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब जांच आगे बढ़ी और जेल के सीसीटीवी खंगाले गए तब इस साजिश से पर्दा हटा और पता चला कि असद के साथ शूटर भी अशरफ से मिले थे. अतीक अहमद ने भी पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा किया था.

Next Article

Exit mobile version