सपा गठबंधन का यूपी से साफ हो जाएगा सुफड़ा, बीजेपी की बनेगी सरकार- अमित शाह ने भरी हुंकार

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा ने रालोद समेत तमाम दलों से गठबंधन किया है. लेकिन, इस चुनाव में गठबंधन दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

By Prabhat Khabar | February 11, 2022 7:35 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को भोजीपुरा विधानसभा के बाद आंवला विधानसभा के सुभाष इंटर कॉलेज मैदान पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह के पक्ष में जनसभा की. गृह मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा ने रालोद समेत तमाम दलों से गठबंधन किया है. लेकिन, इस चुनाव में गठबंधन दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने भाजपा की सरकार बनने की बात कही.

गृहमंत्री ने कहा कि, पीएम मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना का टीका लगाकर सुरक्षित किया है. कोरोना टीका सबको फ्री में लगाया गया है. गृह मंत्री ने गरीबों को फ्री अनाज-दलहन और किसानों को फ्री बिजली देने का वायदा किया. हर व्यक्ति की आय को दोगुना करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही केंद्र और यूपी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा.

उन्होंने कहा कि जिनकी वजह से प्रदेश में दहशत होती थी. वह अब जेलों में बंद हैं. 1.42 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन देने की बात कही. गृह मंत्री ने पूर्व मंत्री एवं पार्टी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह की जीत के लिए जनता से हाथ उठाकर समर्थन लिया. इसके साथ ही यूपी में 300 सीट पार होने का नारा लगाया. उन्होंने भाजपा को एक और मौका देने की बात कही. इस पर जनता ने समर्थन किया.

Also Read: Kalyanpur Assembly Seat: बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली कल्यानपुर सीट, इस बार क्या होगा?

आंवला में भाजपा ने पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह पर दांव लगाया है, तो वहीं सपा ने भाजपा के बिल्सी विधायक आपके शर्मा को उनके सामने उतारा है. कांग्रेस से ओमवीर यादव और बसपा से लक्ष्मण प्रसाद मैदान में हैं. भाजपा की इस रैली में जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह पाल, सांसद धर्मेंद्र कश्यप समेत प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: अखिलेश यादव सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे, पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे- केशव मौर्य

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version