दो बच्चों के साथ महिला ने किया आत्मदाह, कोरोना मरीज समझ कोई बचाने नहीं आया

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ आत्मदाह कर लिया. महिला ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. वह चीखती रही और पड़ोसियों ने कोरोना मरीज समझकर बचाने की कोशिश नहीं की. चीख सुनकर पति घर से बाहर निकला, तब तक […]

By Prabhat Khabar | April 4, 2020 4:43 AM

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ आत्मदाह कर लिया. महिला ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. वह चीखती रही और पड़ोसियों ने कोरोना मरीज समझकर बचाने की कोशिश नहीं की. चीख सुनकर पति घर से बाहर निकला, तब तक मां-बेटे लपटों में घिर चुके थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.बुलंदशहर के बरोली गांव निवासी विक्रम रोहतक में एक कंपनी में काम करता है. लॉकडाउन की वजह से वह अभी अपने घर आया था. किसी बात को लेकर मंगलवार दोपहर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ.

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर विक्रम की पत्नी पुष्पा (30) ने खुद पर और अपने 5 व 7 साल के बच्चे पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. झगड़े की वजह से विक्रम घर के अंदर ही था. बाहर हुआ घटनाक्रम आसपास के कई लोग देख रहे थे. उन्होंने पुष्पा और उनके दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश नहीं की.बाद में पता चला कि आसपास के लोगों ने परिवार को कोरोना का मरीज समझकर पास जाने की जहमत नहीं उठाई.

पुष्पा की चीख और लोगों का शोर सुनकर विक्रम घर से बाहर निकला तब तक पत्नी और बच्चे आग की लपटों में घिर चुके थे. उसने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो गयी. सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि महिला के मायकेवालों की शिकायत पर केस दर्ज कर उसके पति विक्रम को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version