छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग जख्मी

प्रयागराज : धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा इलाके में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद बखेड़ा हो गया. दोनों पक्ष से कई युवक असलहा लेकर भी आ गये और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी. पिटाई से युवती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. हालांकि पुलिस जमीन का […]

By Prabhat Khabar | April 16, 2020 1:43 AM

प्रयागराज : धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा इलाके में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद बखेड़ा हो गया. दोनों पक्ष से कई युवक असलहा लेकर भी आ गये और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी. पिटाई से युवती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. हालांकि पुलिस जमीन का विवाद बता रही है. मामले में क्रॉस एफआइआर हुई है.मुंडेरा इलाके में रहने वाली एक युवती का आरोप है कि उसके मुहल्ले में कुछ युवक शराब पीकर अश्लील हरकत करते हैं. अर्धनग्न होकर स्नान करते हैं और अपशब्द बोलते हैं. एक बार फिर वह ऐसा कर रहे थे. इस पर युवती ने विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी.

चीख पुकार सुन युवती के भाई और परिजनों ने बचाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया. जब वह शिकायत करने के लिए थाने जाने लगी तो असलहा लेकर युवकों ने रास्ता रोक लिया और घर पर चढ़कर धमकी दी. हमले में युवती, उसका भाई सहित तीन लोग जख्मी हो गये.वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि उसके घर व दुकान में घुसकर लोगों ने मारपीट की. तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी. मामले में युवती की तरफ से नौ लोग नामजद व 25 अज्ञात और विपक्षी की ओर आठ लोगों के विरुद्ध नामजद एफआइआर करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version