पुलिस कर रही आपकी मदद, चिढ़ाएं नहीं… सहयोग करें

बलिया : लॉकडाउन आपकी भलाई के लिए किया गया है, इसका शत-प्रतिशत पालन करके ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं. लेकिन, इस लॉकडाउन के बीच कुछ शरारती तत्व अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. इन्हें समझाने के लिए जब पुलिस सख्ती दिखा रही है तो शरारती तत्वों पुलिस से भी भिड़ […]

By Prabhat Khabar | April 4, 2020 1:00 AM

बलिया : लॉकडाउन आपकी भलाई के लिए किया गया है, इसका शत-प्रतिशत पालन करके ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं. लेकिन, इस लॉकडाउन के बीच कुछ शरारती तत्व अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. इन्हें समझाने के लिए जब पुलिस सख्ती दिखा रही है तो शरारती तत्वों पुलिस से भी भिड़ जा रहे हैं. इसके चलते पुलिस को भी कई बार बल प्रयोग करना पड़ रहा है. इन शरारती तत्वों के साथ-साथ शरीफ और भोलाभाला आदमी भी पुलिस के कोपभाजन का शिकार हो रहे हैं. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने कुछ जरूरी कामों के लिए छूट भी दे रखा है. कुछ लोग इसी छूट का गलत फायदा उठा रहे हैं. केस 1: गलती एक की, 12 युवकों पर दर्ज हुआ केसबीते सोमवार को फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली गांव के पास गली में खड़े होकर एक युवक फेफना थाने के एक सिपाही को मामा कहकर बार-बार चिढ़ा रहा था. सिपाही एक दो बार सुनने के बाद जब युवक को पकड़ने के लिए गया तो युवक ने सिपाही को पत्थर फेंक कर मारा.

इसके बाद सिपाही जब थाना पर फोन किया तो थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर उस वक्त जो युवक अपने-अपने घर के आंगन भी बैठे थे. उनको मारने-पीटने के साथ 12 युवकों के खिलाफ 188 का मुकदमा दर्ज कर दिया.केस 2: दो सिपाहियों को पीटकर किया घायलबीते बुधवार की रात सहतवार थाना से महज कुछ दूरी पर एक जगह गोलबंद होकर कुछ महिलाएं बात कर रही थी, सहतवार थाने में तैनात सिपाही आशुतोष सिंह उन्हें घर जाने को कहा, इतने में ही महिलाएं उस पर टूट पड़ी और बुरी तरह से मारपीट दिया, जिससे सिपाही को चोटें आई और उसकी नाक से खून बहने लगा. उधर बीते मंगलवार को बहेरी गांव के शेख टोली में भी कुछ शरारती युवक पुलिस को तरह-तरह की बात बोलकर चिढ़ाना शुरू कर दिया, इस पर पुलिस भी अपने रौ में आ गयी और गांव में घुसकर पिटाई कर दी. इसी दौरान युवकों ने पत्थर फेंक कर एक सिपाही को घायल कर दिया.इनसेट-शहर कोतवाली में सबसे ज्यादा दर्ज हुआ धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमावैसे लॉक डाउन के दस दिनों में जनपद के प्रत्येक थानों में 151 व 188 के तहत कार्रवाई की गयी है, लेकिन सबसे ज्यादा मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज हुआ है विगत दस दिनों शहर कोतवाली में 151 के तहत जहां 117 लोगों पर कार्रवाई की गई है, वहीं 218 के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन के कारण 188 का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी क्रम में दूसरे नंबर पर फेफना थाना है, जहां 178 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ है. जबकि मनियर थाना तीसरे नंबर पर है, यहां 165 लोगों के खिलाफ 188 का मुकदमा दर्ज हुआ है.

Next Article

Exit mobile version