प्रतापगढ़ में हिस्ट्रीशीटर के हाथ में बम फटा, चार घायल व दो गिरफ्तार

प्रयागराज : प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली इलाके में रविवार की रात हिस्ट्रीशीटर के हाथ में बम फट गया. इससे उसका हाथ उड़ गया, वहीं उसका दोस्त व दो भाई जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं हिस्ट्रीशीटर जख्मी अवस्था में मौके से फरार हो गया था. […]

By Prabhat Khabar | April 21, 2020 5:20 AM

प्रयागराज : प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली इलाके में रविवार की रात हिस्ट्रीशीटर के हाथ में बम फट गया. इससे उसका हाथ उड़ गया, वहीं उसका दोस्त व दो भाई जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं हिस्ट्रीशीटर जख्मी अवस्था में मौके से फरार हो गया था. उसे पुलिस ने सोमवार की सुबह ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.साथी के साथ गांजा लेने गया था हाशिम, हुआ विवादकुंडा कोतवाली क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी अहमद खान का 28 वर्षीय पुत्र हाशिम रविवार की रात करीब 11 बजे अपने साथी इकबाल पुत्र अब्दुल कलाम निवासी दीवानी न्यायालय कस्बा कुंडा के साथ गांजा लेने गया था.

बताते हैं कि वह तिलोरी इनारा निवासी सुंदरलाल पटेल के घर गांजा लेने गया हुआ था. वहां किसी बात को लेकर सुंदरलाल से हाशिम का विवाद हो गया. इस पर हाशिम ने अपने पास रखे हुए बम को निकालकर सुंदरलाल को धमकाने लगा.बम लेकर हिस्‍ट्रीशीटर धमका रहा था, हाथ में ही फटा बमहाशिम सुंदरलाल को बम लेकर धमका ही रहा था कि इसी दौरान बम उसके हाथ में ही फट गया. इससे हाशिम का हाथ उड़ गया. वहीं विवाद होने पर वहां पहुंचे दो सगे भाई राकेश पटेल और प्रमोद पटेल पुत्रगण सुंदर लाल पटेल के साथ ही हाशिम का दोस्त इकबाल भी घायल हो गये.

बम की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल दोनों भाइयों को सीएचसी कुंडा ले गयी. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को प्रयागराज के अस्पताल रेफर कर दिया गया.जख्मी अवस्था में मौके से फरार हो गया हाशिमउधर हाथ में बम फटने के बाद हाशिम जख्मी अवस्था में मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर मिले इकबाल को हिरासत में ले लिया. उसकी मरहम-पट्टी कराकर हिरासत में पुलिस ने ले लिया. इसके बाद फरार हाशिम की तलाश शुरू हुई. सीओ कुंडा राधेश्याम के नेतृत्व में पुलिस टीम रात भर हाशिम की तलाश करती रही. सोमवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाशिम को गयासपुर गांव स्थित उसके घर के पास बने हाते से घायल दशा में गिरफ्तार कर लिया. घायल हाशिम को गिरफ्तार कर पुलिस इलाज के लिए कुंडा सीएचसी ले गयी.

Next Article

Exit mobile version