इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, हजारों की क्षति

सुखपुरा(बलिया) : सुखपुरा चौराहे पर स्थित ओम इलेक्ट्रिक- इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर सोमवार की रात में आग लगने से लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गये.... रात्रि में पड़ोसी के व्यक्ति द्वारा सूचना देने के बाद दुकान मालिक विवेक राय जो करनई ग्राम के निवासी हैं, दुकान पर आये. दुकान खोला तो देखा कि दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 6:57 AM

सुखपुरा(बलिया) : सुखपुरा चौराहे पर स्थित ओम इलेक्ट्रिक- इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर सोमवार की रात में आग लगने से लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गये.

रात्रि में पड़ोसी के व्यक्ति द्वारा सूचना देने के बाद दुकान मालिक विवेक राय जो करनई ग्राम के निवासी हैं, दुकान पर आये. दुकान खोला तो देखा कि दुकान में आग लगी है. इसके बाद सुखपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और दमकल विभाग को सूचना दिया.
दमकल कमिर्यों की मदद से आधे घंटे के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग में अनेक उपकरण जैसे फ्रीज, टीवी, मोबाइल, वाशिंग मशीन, कूलर ,पंखे आदि जल गये. दुकान के मालिक विवेक राय के अनुसार आग इनवर्टर की बैटरी के वजह से लगी है क्योंकि पूरी रात बिजली की सप्लाइ नहीं थी.